छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने मनाया शहीद दिवस: 1 जुलाई को भिलाई गोलीकांड में शहीद हुए 17 मजदूरों को दी श्रद्धांजलि

सैकड़ों मजदूरों ने रैली में भाग लिया, शंकर गुहा नियोगी की प्रतिमा पर माल्यार्पण

  • छावनी चौक से सेक्टर-1 तक निकली श्रद्धांजलि रैली
  • 1 जुलाई 1992 को पुलिस फायरिंग में मारे गए थे 17 मजदूर

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा द्वारा आज 1 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। यह दिन राज्य के इतिहास में एक काले अध्याय के रूप में दर्ज है, जब 1992 में मजदूरों पर पुलिस की गोलीबारी हुई थी। इस घटना में 17 मजदूरों की जान गई थी। उनकी स्मृति में आज सैकड़ों मजदूरों ने रैली निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

भिलाई। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा ने आज 1 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर सैकड़ों मजदूरों ने शहीद मजदूरों की याद में रैली और सभा में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एसीसी चौक स्थित शहीद शंकर गुहा नियोगी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इसके बाद छावनी चौक से पॉवर हाउस चौक होते हुए रैली सेक्टर-1 बचत स्तंभ चौक पहुंची, जहां सभा का आयोजन हुआ।

1 जुलाई 1992 को भिलाई में रेल रोको आंदोलन के दौरान मजदूरों पर पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में 17 मजदूर शहीद हो गए थे। यह घटना तत्कालीन मध्यप्रदेश शासन की श्रमिक-विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी। 

इस मौके पर शहीद परिवारों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भीमराव बागड़े सहित कई मजदूर संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए।