"झुग्गियों पर बुलडोज़र और भाजपा पर हमला: केजरीवाल का जंतर-मंतर से हल्ला बोल"
AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रेखा सरकार और केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 'झुग्गियां तोड़ोगे तो गद्दी भी हिल सकती है'

दिल्ली में झुग्गी बस्तियों पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर गरीबों के घर उजाड़े गए, तो जनता सरकार की नींव हिला देगी। उन्होंने रेखा सरकार पर गरीब विरोधी नीतियों का आरोप लगाया और दिल्लीवासियों को एकजुट होने का आह्वान किया।
दिल्ली। दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गी बस्तियों पर चल रहे बुलडोजर एक्शन को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, "भाजपा वालों को जनता ने सरकार चलाने के लिए चुना था, न कि एफआईआर दर्ज कराने और गालियां देने के लिए। इन्हें सरकार चलाने की न तो नीयत है और न ही समझ।"
केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार मिलकर दिल्ली के गरीबों और झुग्गीवासियों को उजाड़ने में लगी है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में 40 लाख से ज़्यादा लोग झुग्गियों में रहते हैं। बीजेपी की नजर अब उनके घरों पर है। अगर यही रवैया जारी रहा, तो आने वाले चुनाव में बीजेपी का नामोनिशान नहीं बचेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि, "25 सालों तक भाजपा ने हमें कोसा और अब फिर सत्ता में आकर वही कर रही है। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन पर झूठे केस कराए गए। अगर भाजपा ने झुग्गियों को तोड़ना बंद नहीं किया, तो जनता का गुस्सा उनके सिंहासन को हिला देगा।"
केजरीवाल ने केंद्र की 'जहां झुग्गी, वहां मकान' योजना पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने झुग्गीवासियों से मकान देने का वादा किया था, लेकिन अब वह जगह मैदान बना दी गई है। गरीबों को न घर मिला, न रोजगार। भाजपा की गारंटी सिर्फ झूठ का पुलिंदा है।”
प्रदर्शन के जवाब में दिल्ली की रेखा सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा, “AAP रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन में राजनीति कर रही है। हम ऐसे अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।”