मार्केट में LIC की सक्रियता तेज, ACC और NBCC दोनों में बढ़ाई हिस्सेदारी
ओपन मार्केट से खरीदे गए शेयर; ACC में 37 लाख से ज्यादा और NBCC में 30 लाख से अधिक शेयर खरीदने की जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में उजागर
स्टॉक मार्केट में अपनी मौजूदगी और मजबूत निवेश रणनीति को गति देते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने ACC लिमिटेड और NBCC इंडिया में अपनी हिस्सेदारी उल्लेखनीय रूप से बढ़ाई है। रेगुलेटरी फाइलिंग में LIC ने बताया कि उसने ओपन मार्केट से लाखों शेयर खरीदकर ACC में अपनी हिस्सेदारी 10% से ऊपर पहुंचा दी है, जबकि NBCC में भी अपनी होल्डिंग को और मजबूत किया है। LIC के इस कदम ने निवेशकों का ध्यान खींचा है और बाजार में नई हलचल पैदा की है।
मुंबई (ए)। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शेयर बाजार में एक बड़ा निवेशक कदम उठाते हुए अडाणी समूह की सीमेंट कंपनी ACC और सरकारी कंपनी NBCC इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। शुक्रवार को जारी रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, LIC ने ओपन मार्केट से खरीदारी कर ACC में अपनी होल्डिंग 10.59% तक बढ़ा दी है। इसके लिए निगम ने 20 मई 2025 से 25 नवंबर 2025 के बीच 37,82,029 शेयर खरीदे, जो कंपनी के कुल इक्विटी का 2.01% हिस्सा है।
इस खरीद के बाद LIC की ACC में कुल होल्डिंग 1.61 करोड़ शेयर से बढ़कर 1.98 करोड़ शेयर हो गई। यह खरीद पूरी तरह मार्केट रूट से की गई है और किसी भी विशेष आवंटन या ऑफ-मार्केट ट्रांजैक्शन का हिस्सा नहीं थी।
ACC के शेयरों ने पिछला साल सुस्त बिताया
अडाणी ग्रुप की प्रमुख सीमेंट कंपनी ACC पिछले एक साल में 15% तक टूट चुकी है। हालांकि तीन महीनों में मामूली रिकवरी दिखी है, फिर भी छह महीने का रुझान कमजोर रहा। कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल करीब 35 हजार करोड़ रुपए है।
NBCC में भी LIC ने बढ़ाई पकड़
इसी तरह, NBCC इंडिया में भी LIC ने 30,24,672 शेयर खरीदकर अपनी होल्डिंग बढ़ाई है। हालांकि प्रतिशत के अनुसार होल्डिंग 6.55% से घटकर 4.48% दिखाई दे रही है, लेकिन इसका कारण NBCC के वोटिंग कैपिटल में बढ़ोतरी है। NBCC के टोटल शेयर्स 18 करोड़ से बढ़कर 27 करोड़ हो चुके हैं।
NBCC ने पिछले एक साल में 18% रिटर्न दिया है, जबकि लंबी अवधि में इसने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांच साल में 575% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी का मार्केट कैप अब करीब 30 हजार करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।
LIC ने फाइलिंग में स्पष्ट किया है कि NBCC के शेयर भी ओपन मार्केट से ही खरीदे गए हैं और इसमें भी किसी तरह का विशेष सौदा या अधिकारिक आवंटन शामिल नहीं था।
LIC की ये सक्रियता उसके लॉन्ग टर्म निवेश नजरिये का संकेत मानी जा रही है, जिसे निवेशक बड़े ध्यान से ट्रैक कर रहे हैं।
suntimes 