लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब, एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर

शुगर लेवल बढ़ने के बाद चिकित्सकों ने दिल्ली भेजने की सलाह दी; पिछले साल हुई थी एंजियोप्लास्टी, किडनी ट्रांसप्लांट का भी है इतिहास

लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब, एयर एंबुलेंस से दिल्ली रेफर

पटना (ए)। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत एक बार फिर चिंताजनक हो गई है। उनके शुगर लेवल में अचानक वृद्धि के बाद पटना स्थित राबड़ी आवास पर उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने उन्हें दिल्ली के स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी है। सूत्रों के मुताबिक, बुधवार दोपहर 2 बजे एयर एंबुलेंस से उन्हें दिल्ली भेजने की तैयारी की जा रही है।

राजनीतिक सक्रियता के बीच स्वास्थ्य संकट
मात्र एक सप्ताह पहले ही (26 मार्च) लालू यादव ने पटना के गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन बिल के विरोध में आयोजित प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने सरकार पर "अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय" का आरोप लगाते हुए कहा था, "नीतीश कुमार उन लोगों के साथ हैं जो इस बिल का समर्थन कर रहे हैं। जनता सब देख रही है।" हालांकि, इस सार्वजनिक उपस्थिति के कुछ ही दिनों बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी।

पिछले साल हुई थी एंजियोप्लास्टी, किडनी ट्रांसप्लांट का भी इतिहास
76 वर्षीय लालू यादव का पिछले कुछ वर्षों में कई बार गंभीर स्वास्थ्य संकट आ चुका है:

  • सितंबर 2024: मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एंजियोप्लास्टी की गई, जिसमें एक स्टेंट लगाया गया।
  • 2022: सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, जिसमें उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी दान की थी।
  • 2014: ओपन हार्ट सर्जरी हुई, जिसमें एऑर्टिक वॉल्व बदला गया और दिल के एक छेद को ठीक किया गया।

समर्थकों के बीच सक्रियता, लेकिन चुनावी मोर्चे पर चुनौती
23 मार्च को मुजफ्फरपुर जाते समय वैशाली के भगवानपुर में समर्थकों ने उन्हें रोककर पारंपरिक बिहारी व्यंजन (मक्के की रोटी, बथुआ साग, लिट्टी-चोखा) भेंट किए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से "चुनाव की तैयारी में जुट जाने" का आह्वान किया था।

चिकित्सकों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। दिल्ली में उनके इलाज के बाद ही उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी। राजनीतिक हलकों में उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है, क्योंकि बिहार में आगामी चुनावी मौसम में RJD के लिए उनकी भूमिका अहम मानी जाती है।