सऊदी में बस–टैंकर टक्कर से भीषण आग, 45 भारतीयों की जान गई
हैदराबाद से गए 54 लोगों में से 46 बस में सवार थे; तेलंगाना सरकार ने मुआवजा घोषित किया
रियाद/हैदराबाद।सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही उमरा यात्रियों की बस सोमवार देर रात दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। डीजल टैंकर से टक्कर के बाद बस में आग लगने से 45 भारतीयों की मौत हो गई। मृतकों में 18 महिलाएं, 17 पुरुष और 10 बच्चे शामिल हैं।
हादसे में केवल एक यात्री मोहम्मद अब्दुल शोएब (24) जीवित बच पाया, जो ड्राइवर के पास बैठा था। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
18 लोग एक ही परिवार से, सभी हैदराबाद के
मृतकों में 18 सदस्य एक ही परिवार के थे, जिनमें 9 बच्चे और 9 वयस्क शामिल थे। यह परिवार हैदराबाद का रहने वाला था और शनिवार को भारत लौटने वाला था।
हादसा मदीना से लगभग 25 किलोमीटर दूर मुहरास क्षेत्र में भारतीय समयानुसार रात लगभग 1:30 बजे हुआ। अधिकांश यात्री उस समय सो रहे थे और उन्हें बचने का कोई अवसर नहीं मिल सका।
हैदराबाद से 54 लोग उमरा के लिए गए थे
हैदराबाद पुलिस के अनुसार, 9 नवंबर को 54 लोग उमरा के लिए सऊदी अरब रवाना हुए थे। इनमें से 4 लोग पहले ही कार से मदीना चले गए थे और 4 अन्य मक्का में रुक गए थे। दुर्घटना वाली बस में 46 लोग सवार थे।
तेलंगाना सरकार ने 5–5 लाख मुआवजा घोषित किया
तेलंगाना सरकार ने बताया कि वह रियाद स्थित भारतीय दूतावास के साथ लगातार संपर्क में है। राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए हर व्यक्ति के परिजनों को 5 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने दिल्ली स्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे दूतावास के साथ तालमेल बनाकर पीड़ितों की पहचान, दस्तावेजों और शवों की वापसी से संबंधित औपचारिकताओं में मदद करें।
suntimes 