तीन महीने से वेतन न मिलने पर डायल 112 के ड्राइवर हड़ताल पर, थानों में खड़ी कर दी गई गाड़ियां
दुर्ग, राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा के 112 चालक कार्य बहिष्कार पर; वेतन न मिलने से बढ़ी आर्थिक परेशानी

छत्तीसगढ़ के तीन जिलों – दुर्ग, राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा में डायल 112 सेवा से जुड़े चालक वेतन न मिलने के कारण हड़ताल पर चले गए हैं। पिछले तीन महीनों से वेतन लंबित होने के चलते ड्राइवरों की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। आक्रोश में आकर उन्होंने थानों में वाहन खड़े कर कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रमुख जिलों में कार्यरत डायल 112 के ड्राइवरों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। दुर्ग जिले में कार्यरत 119 चालकों सहित राजनांदगांव और जांजगीर-चांपा के चालक भी इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं। ड्राइवरों का कहना है कि उन्हें लगातार तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनके सामने रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो गया है।
वेतन भुगतान में हो रही देरी के विरोध में चालकों ने डायल 112 वाहनों को संबंधित थानों में खड़ा कर दिया है और काम पर नहीं लौटने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार, यह स्थिति केवल इन तीन जिलों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे राज्य के 112 सेवा से जुड़े कर्मचारियों को वेतन न मिलने की समस्या झेलनी पड़ रही है। प्रभावित चालकों ने शासन-प्रशासन से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है। उनका कहना है कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो सेवा ठप होने से आम जनता को आपातकालीन स्थिति में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।