तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंदा....पिता के सामने बेटी की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंदा....पिता के सामने बेटी की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग शहर में रेत से भरे एक तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार पिता पुत्री को अपनी चपेट में ले लिया। पहिया के नीचे आने से बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिता को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

दुर्घटना दुर्ग के पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत बोरसी में नवजवीन स्कूल के पास न्यू कलकत्ता स्वीट्स के सामने मेन रोड की है। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि स्वाती पटेल पति शैलेंद्र पटेल (34 साल) अपने पिता के साथ स्कूटी में महाराजा चौक की तरफ से शनिवार दोपहर को आ रही थी।

उसी तरफ एक हाइवा CG 07 BR 8285 भी रेत से भरा जा रहा था। स्वाती हाइवा के बगल से निकल रही थी। इसी दौरान हाइवा ने उसकी तरफ गाड़ी मोड़ा तो वो हड़बड़ा कर गिर गई। इससे स्वाती हाइवा के पिछले चक्के के नीचे आ गई और उसके पिता दूर जा गिरे।

स्वाती के ऊपर से हाइवा का चक्का गुजर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर पुलिस और थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव मौके पर पहुंचे। उन्होंने हाइवा को जब्त कर स्वाती के शव को पोस्टमार्टम के लिए दुर्ग मरचुरी भेजा और घायल पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

टीआई ध्रुव ने बताया कि दुर्घटना के बाद आरोपी हाइवा चालक मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। वहीं दुर्घनटा की सूचना परिजनों को दे दी गई है। किसी तरह की कोई विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई है। जल्द ही हाइवा चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।