"नशे में ड्राइविंग हादसे का न्योता" – बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह की भावुक अपील
"सड़क सुरक्षा नियम नहीं, जीवन की जिम्मेदारी है" – वीडियो संदेश में दी चेतावनी
सड़क सुरक्षा को लेकर एसएसपी रजनेश सिंह ने बुधवार को शहरवासियों से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में वाहन चलाना केवल एक गलती नहीं, बल्कि खुद की और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ है।
बिलासपुर। एसएसपी रजनेश सिंह ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि “ड्रंक एंड ड्राइव” किसी भी परिवार की खुशियों को पलभर में छीन सकता है। हाल ही में एक हादसे का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि नशे की हालत में वाहन चलाने वाला युवक अब जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है, और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उन्होंने कहा कि नशे में लिया गया एक गलत फैसला किसी मासूम की जिंदगी भी खत्म कर सकता है। यह रास्ता सिर्फ जेल, अस्पताल या श्मशान की ओर ले जाता है। एसएसपी ने लोगों से अपील की कि सभी “नो ड्रिंक एंड ड्राइव” की शपथ लें और होश में गाड़ी चलाएं।
उन्होंने कहा कि पुलिस का कर्तव्य नागरिकों को सुरक्षित रखना है, लेकिन सड़क पर पहला कदम जिम्मेदारी का हर नागरिक को खुद उठाना होगा। समाज तभी सुरक्षित बनेगा जब लोग डर से नहीं, बल्कि अपने परिवार और भविष्य के लिए नशे में वाहन चलाने से बचेंगे।