रायपुर में युवक को मारा चाकू, पब्लिक ने पीटा:गाली देने को लेकर थी पुरानी रंजिश; दोनों आरोपियों ने सरेआम किया हमला

रायपुर में युवक को मारा चाकू, पब्लिक ने पीटा:गाली देने को लेकर थी पुरानी रंजिश; दोनों आरोपियों ने सरेआम किया हमला

राजधानी रायपुर में दो बदमाशों ने एक युवक को बीच रोड पर चाकू मार दिया। इस हमले के बाद वहां मौजूद लोगों ने आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी। चाकू लगने से युवक बुरी तरह घायल हो गया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना पंडरी थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना पुराने विवाद के चलते हुई है। पीड़ित आनंद वर्मा का मेहराम खान और शेख सुफराम के साथ एक साल पहले आपस में गाली गलौज को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार देर शाम आरोपियों ने उसे देखते ही पहले बहसबाजी की, फिर गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान मेहराम ने अपने पास रखे चाकू से आनंद के सीने और बॉडी में तीन से चार बार वार कर दिया। इस हमले के बाद युवक बुरी तरह लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर गया। इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई। इस घटना के बाद आरोपी मौके से भागना चाहते थे, लेकिन बीच सड़क पर खड़े लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद उनकी जमकर पिटाई भी की। पुलिस ने ताज नगर के रहने वाले मेहराम खान और शेख सुफराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का जुलूस भी निकाला।