सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, महिला की बेरहमी से हत्या – पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
दुर्ग जिले के टेमरी में मिली थी महिला की लाश, बेल्ट और चुनरी से गला घोंटने के बाद चेहरे पर पत्थर मारकर हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार
टेमरी गांव में 20 सितंबर को अज्ञात महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतका की पहचान पोटिया चौक दुर्ग निवासी गंगोत्री जांगड़े के रूप में हुई, जिसकी हत्या सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगों के जाल में फँसने के बाद की गई थी। पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को उजागर करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दुर्ग। टेमरी गांव में 20 सितंबर को नाले के पास मिली अज्ञात महिला की लाश ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी थी। नगपुरा चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि हत्या की वजह सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर हुई ठगी थी।
जांच में सामने आया कि मृतका गंगोत्री उर्फ गंगा जांगड़े (पिता हरीशचंद्र), ग्राम दादर निवासी और वर्तमान में पोटिया चौक, दुर्ग में रह रही थी। 19 सितंबर की रात वह घर से खाना खाने का बहाना बनाकर निकली, लेकिन अगली सुबह उसका शव टेमरी में बरामद हुआ।
दरअसल, गंगोत्री पिछले कई महीनों से दो लोगों के संपर्क में थी, जो सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर उससे किस्तों में रुपये ले रहे थे। जब लंबे समय तक किसी को नौकरी नहीं मिली तो गंगोत्री ने आरोपियों पर दबाव बनाया और साफ कह दिया कि यदि 20 सितंबर को साक्षात्कार नहीं हुआ तो वह पुलिस में शिकायत करेगी। इसी डर से आरोपी ने हत्या की साजिश रच डाली।
साजिश के तहत जालबांधा निवासी निर्भय जांगड़े को हत्या के लिए एक लाख रुपये देने का वादा किया गया। रकम उसके बैंक खाते में ट्रांसफर भी की गई। योजना बनाने में हेमलता बंजारे भी शामिल रही, जिसके खाते में भी मोटी रकम डाली गई थी। वीडियो कॉल पर तीनों ने हत्या का ब्लूप्रिंट तैयार किया।
19 सितंबर की रात आरोपी गंगोत्री को ढाबे में खाना खाने के बहाने बुलाकर निर्भय और उसके साथी बाइक से टेमरी ले गए। वहां बेल्ट और चुनरी से गला घोंटकर गंगोत्री की हत्या कर दी गई और पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर पत्थर पटक दिए। इसके बाद आरोपी गहने और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
हत्या में शामिल निर्भय जांगड़े (19), मनीष बंजारे (19), जयदीप साहू (19), पवन सिंह (18), हेमलता बंजारे (38) और एक नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
suntimes 