शिवनाथ किनारे खड़ी मिली गुमशुदा की कार, SDRF टीम कर रही तलाश

दुर्ग के अनिल बंसल कल शाम से लापता, कार से मोबाइल बरामद; नदी में गहन सर्च ऑपरेशन जारी

शिवनाथ किनारे खड़ी मिली गुमशुदा की कार, SDRF टीम कर रही तलाश

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र के कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल के लापता होने की गुत्थी गहराती जा रही है। कल से गायब अनिल की कार रविवार को नंदिनी थाना क्षेत्र में शिवनाथ नदी किनारे लावारिस हालत में मिली। वाहन से उनका मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

अनिल बंसल के परिजनों ने शनिवार शाम उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मोहन नगर थाने में दर्ज कराई थी। रविवार दोपहर अचानक उनकी कार नदी किनारे खड़ी मिलने से परिजन और अधिक चिंतित हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुँची और आसपास के क्षेत्र में गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। फिलहाल अनिल बंसल का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर जाँच की जा रही है। नदी के किनारे और भीतर गोताखोरों की मदद से तलाश जारी है। परिजन लगातार घटनास्थल पर मौजूद रहकर खोजबीन की प्रगति पर नज़र रखे हुए हैं।