सरकारी शराब दुकान पर आबकारी उड़नदस्ते की बड़ी कार्रवाई, 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद
लालपुर की कंपोजिट भट्टी में दबिश, चिप रेट ब्रांड में पानी की मिलावट, गोवा ब्रांड की बोतलों में नहीं मिले होलोग्राम; सुपरवाइजर और सेल्समेन फरार, तीन हिरासत में
लालपुर स्थित कंपोजिट शराब दुकान पर आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 पेटी मिलावटी शराब जब्त की। मौके पर बिक्री के लिए रखी गई कई ब्रांड की बोतलों में गड़बड़ी पाई गई, जिसमें कुछ में पानी की मिलावट थी और कुछ पर वैध होलोग्राम तक नहीं मिले। दबिश के दौरान तीन सेल्समेन को हिरासत में लिया गया, जबकि सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारी फरार हो गए हैं।
लालपुर। शराब दुकानों में मिलावटखोरी और नियमों की अनदेखी को लेकर आबकारी विभाग सख्त रुख अपनाए हुए है। इसी क्रम में संभागीय आबकारी उड़नदस्ते ने शनिवार को लालपुर स्थित कंपोजिट शराब भट्टी में दबिश दी, जहाँ से भारी मात्रा में मिलावटी शराब जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान करीब 250 पेटी मिलावटी शराब बरामद की गई, जो बिक्री के लिए तैयार रखी गई थी।
दबिश में चिप रेट ब्रांड की शराब में पानी मिलाकर ग्राहकों को बेचे जाने की पुष्टि हुई। वहीं, 26 पेटी गोवा ब्रांड की शराब की बोतलों पर वैध होलोग्राम नहीं मिले, जिससे यह संदेह और गहरा गया कि शराब अवैध रूप से तैयार की गई या उसका पुनः पैकेजिंग किया गया है।
टीम ने मौके से तीन सेल्समेन को हिरासत में लिया, जबकि सुपरवाइजर शेखर बंजारे समेत अन्य तीन सेल्समेन फरार हो गए। प्रारंभिक पूछताछ में यह भी सामने आया कि दुकान में निजी प्लेसमेंट एजेंसी के युवक अवैध रूप से कार्य कर रहे थे और वही मिलावटी शराब बेच रहे थे।
आबकारी अधिनियमों के तहत मामले की जाँच की जा रही है और जल्द ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस मामले में बड़ी साजिश की संभावना को भी नकारा नहीं जा सकता। फिलहाल जांच व कार्रवाई जारी है।
suntimes 