नई दिल्ली (ए). मशहूर मलयालम एक्टर और एंकर राजेश केशव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं. एक्टर एक पब्लिक इवेंट के दौरान स्टेज पर ही बेहोश हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. एक्टर को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर्स ने पुष्टि की कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है. 47 साल के एक्टर के लिए अब परिवार से लेकर फैंस तक सभी दुआ कर रहे हैं.
राजेश केशव को अस्पताल में भर्ती करने के बाद डॉक्टर्स ने जांच शुरू की, जिसके बाद कार्डियक अरेस्ट होने के बात सामने आई. डॉक्टर्स ने तुरंत एंजियोप्लास्टी की और उन्हें अब आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया. डॉक्टर्स के मुताबिक, उनकी हालत अभी भी गंभीर है. अगले 72 घंटों के बाद ही रिकवरी को लेकर कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा. मातृभूमि की रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश केशव का इलाज फिलहाल एक निजी अस्पताल में चल रहा है. फिल्म निर्माता और निर्देशक प्रताप जयलक्ष्मी ने भी राजेश केशव के स्वास्थ्य के संबंध में एक पोस्ट शेयर किया है.
प्रताप जयलक्ष्मी ने राजेश केशव की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्टर के स्वास्थ्य की जानकारी दी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हमारे प्यारे राजेश, वो शख्स जिसने कभी हर रंगमंच पर जिंदगी की रोशनी बिखेरी थी, अब खामोश पड़ा है, बस एक मशीन की मदद से सांस ले रहा है. रविवार की रात, क्राउन प्लाजा में जयकारों और रोशनी के बीच, किस्मत ने उसे नीचे गिरा दिया. डॉक्टरों का कहना है कि उसे दिल का दौरा पड़ा था और तब से उसने अपनी आंखें नहीं खोली हैं. लेकिन हम राजेश को जानते हैं, वो उदास रहने वालों में से नहीं है. ये वही रूह है जिसने हमें हंसाया, खुश किया और नचाया, वही धड़कन जिसने भीड़ को जिंदा रखा. वो किसी अस्पताल के बिस्तर का नहीं है, वो मंच पर है, हमारी जिंदगी में है, हमारी हंसी में है.’
फिल्ममेकर प्रताप जयलक्ष्मी ने अपने पोस्ट में राजेश केशव के स्वास्थ्य में सुधार के लिए फैंस से दुआ मांगने की भी अपील की है. उन्होंने लिखा- ‘अब उसे सिर्फ दवा की नहीं, बल्कि हमारे प्यार और प्रार्थनाओं की भी जरूरत है.अगर हम उसे अपने दिल में विश्वास के साथ थामे रखें, तो वह फिर से उठ खड़ा होगा. उसे उठना ही होगा. क्योंकि राजेश जैसा इंसान शो के बीच में कभी नहीं जा सकता.’