1 लाख से ज्यादा दीयों से जगमगाएगा छत्तीसगढ़:1 नवंबर को प्रदेशभर में जलेंगे दीप

1 लाख से ज्यादा दीयों से जगमगाएगा छत्तीसगढ़:1 नवंबर को प्रदेशभर में जलेंगे दीप

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी। सरकार ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेशभर में दीप जलाकर राज्योत्सव के जश्न को दिवाली की तरह मनाया जाए। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देशित किया है। रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह ने दैनिक भास्कर को बताया कि नया रायपुर के एकात्म पथ पर हजारों दीपक एक साथ 1 नवंबर की शाम जलाए जाएंगे। प्रदेश भर में इस तरह एक लाख से ज्यादा दीपक एक साथ जलाए जाएंगे। राज्योत्सव के दिन को दीपोत्सव तरह मनाया जाएगा।

आदेश में कहा गया कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों में एवं प्रमुख नगरों में दीप प्रज्जवलन किया जाना है। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय, रायपुर ने प्रदेश के कलेक्टरों को जारी परिपत्र में कहा है कि आम लोगों से भी अपने घरों में राज्य स्थापना दिवस पर दीपक जलाने की अपील करें। इसके इतर हर जिला मुख्यालय में प्रशासन की टीम दीये जलवाएगी।

नवा रायपुर में होने जा रहे राज्योत्सव के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। मेला ग्राउंड में 4 से 6 नवंबर तक आयोजित होने वाले राज्योत्सव और राज्य अलंकरण समारोह के लिए बसों का रूट बदला गया है। रायपुर और नवा रायपुर के बीच चलने वाली BRTS बसों को स्पेशल ड्यूटी अंतर्गत रायपुर रेलवे स्टेशन-डीकेएस भवन-तेलीबांधा-सीबीडी होते हुए राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड जाने कहा गया है। वापसी के लिए भी यहां बसें मिलेंगी। 20 से 25 रुपए के शुल्क में आम लोग ये यात्रा करेंगे। वापसी के लिए राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से सीबीडी- तेलीबांधा-डीकेएस भवन-रेलवे स्टेशन के लिये बीआरटीएस बसों का संचालन किया जायेगा। यह बसें रायपुर से सुबह 11.00 बजे से रात के 9.00 बजे तक हर आधे घण्टे के बीच मिलेंगी राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड से रायपुर वापसी के लिए दोपहर 12.12 बजे से रात्रि के 11.12 बजे तक हर आधे घंटे में बस चलेगी।