11 राज्यों में ओले-बारिश का अलर्ट, केदारनाथ-बद्रीनाथ में बर्फबारी, चार धाम यात्रा रोकी
इधर, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से चार धाम यात्रा श्रीनगर में ही रोक दी गई है।

दिल्ली NCR, हरियाणा-पंजाब में तापमान सामान्य से 9-10 डिग्री सेल्सियस कम है। 3 मई तक ऐसा ही रहेगा, इसके बाद तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। दिल्ली में बीते दिन न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भारी बारिश और बर्फबारी की वजह से चार धाम यात्रा श्रीनगर में ही रोक दी गई है।
केदारनाथ धाम में पिछले 13 दिनों से रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। धाम में हिमपात का सिलसिला 18 अप्रैल से शुरू हुआ था। अगले 2 दिनों में पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश होती रहेगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के लिए तेज बारिश का अलर्ट है। दिल्ली में अधिकतम तापमान इस मौसम के औसत तापमान से 10 डिग्री कम यानी 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।