1.12 लाख सैलरी पाने की है ख्वाहिश, तो यहां बिना परीक्षा पाएं सरकारी नौकरी, बस करना है ये काम
गृह मंत्रालय (Home Ministry) में अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बढ़िया मौका है. अगर आप भी इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं, तो नीचे दिए गए तमाम बातों को ध्यान से सबसे पहले पढ़ें.

गृह मंत्रालय (Home Ministry) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. आपके पास सीनियर रिसेप्शन ऑफिसर और जूनियर रिसेप्शन ऑफिसर के पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो MHA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. साथ ही इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एमएचए भर्ती 2024 के जरिए कई पदों पर बहाली की जा रही है. अगर आप भी MHA में इन पदों पर काम करना चाहते हैं, तो दिए गए सभी आवश्यक बातों को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्तियां डेपुटेशन के आधार पर की जा रही है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन रोजगार समाचार में प्रकाशित विज्ञापन की तिथि से 60 दिनों के भीतर यानी 1 मार्च तक कर सकते हैं.
सेलेक्शन होने पर मिलेगी सैलरी
गृह मंत्रालय भर्ती 2024 के तहत चयन होने पर उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पे स्केल के अनुसार भुगतान किया जाएगा.
जूनियर रिसेप्शन ऑफिसर- जिन उम्मीदवारों का चयन इस पद के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर लेवल 4 के जरिए 25500 रुपये से 81100 रुपये तक भुगतान किया जाएगा.
सीनियर रिसेप्शन ऑफिसर- उम्मीदवार जिनका भी सेलेक्शन इस पद के लिए होता है, उन्हें लेवल 6 के तहत 35400 रुपये से 112400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.
अप्लाई करने की क्या है आयु सीमा
जो उम्मीदवार गृह मंत्रालय भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने का मन बना रहे हैं, उनकी आयुसीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.