17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती, 50 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, 2 उपाय दिलाएंगे नौकरी में तरक्की

हिंदू धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, दुनिया में जो भी सृजनात्मक चीजें हैं, जिनकी वजह से हमारा जीवन सुचारू ढंग से चल रहा है, वह सभी भगवान विश्वकर्मा की देन मानी जाती है. विश्वकर्मा जयंती पर दुर्लभ संयोग का निर्माण हो रहा है, जो आपके करियर के लिए बेहद लाभकारी माना जा रहा है.

17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती, 50 साल बाद बन रहा दुर्लभ संयोग, 2 उपाय दिलाएंगे नौकरी में तरक्की

Vishvakarma Jayanti 2023 : भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है. विश्वकर्मा जयंती पर सभी मशीनों और औजारों की पूजा की जाती है. हर साल विश्वकर्मा जयंती कन्या संक्रांति के दिन मनाई जाती है, जिसका सनातन धर्म में विशेष महत्व बताया गया है. इस बार 17 सितंबर 2023, दिन रविवार को विश्वकर्मा जयंती मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार, पूरे 50 साल बाद इस दिन दुर्लभ संयोग बन रहा है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पाण्डया.

विश्वकर्मा पूजा 2023 का शुभ मुहूर्त

विश्वकर्मा जयंती पर पूजा करने के लिए इस बार दो शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं, जो निम्न हैं.

पूजा का मुहूर्त – 17 सितंबर 2023 को सुबह 07:50 से दोपहर 12:26 बजे तक.
पूजा का दूसरा मुहूर्त – 17 सितंबर 2023, दोपहर 01:58 से दोपहर 03:30 बजे तक.

विश्वकर्मा जयंती 2023 पर शुभ योग

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लगभग 50 साल बाद विश्वकर्मा जयंती पर कई दुर्लभ संयोग का निर्माण हो रहा है. इनमें सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत योग, द्विपुष्कर योग और ब्रह्म योग शामिल हैं. मान्यता है कि ये शुभ योग आपकी हर मनोकामना पूरी कर सकते हैं.

सर्वार्थ सिद्धि योग – 17 सितंबर 2023, सुबह 06:07 से सुबह 10:02 बजे तक.
द्विपुष्कर योग – 17 सितंबर 2023, सुबह 10:02 से सुबह 11.08 बजे तक.
ब्रह्म योग – 17 सितंबर 2023, प्रात:काल 04:13 से 18 सितंबर 2023, प्रात:काल 04:28 बजे तक.
अमृत सिद्धि योग – 17 सितंबर 2023, सुबह 06:07 से सुबह 10:02 बजे तक.

विश्वकर्मा जयंती पर किए जाने वाले उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विश्वकर्मा जयंती पर शुभ मुहूर्त में भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने के बाद, फूल, कुमकुम, नारियल हल्दी अर्पित करें. इसके अलावा जो लोग कुष्ठ रोग से पीड़ित हैं, उन्हें पेय पदार्थ और फल दान में दें.

आर्थिक लाभ के लिए

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप चाहते हैं कि आपके व्यापार में उन्नति हो, वह फले फूले और आपको आर्थिक लाभ हो तो इसके लिए विश्वकर्मा जयंती पर अपने कार्य स्थल पर मशीनों की पूजा करते समय ओम शक्तपे नमः मंत्र का जाप करें. इस उपाय से मनुष्य का व्यक्तिगत विकास भी होता है.