चैत्र नवरात्रि 2023: नाव पर सवार होकर मां दुर्गा का आगमन, जान लें पूजन सामग्री, कलश स्थापना मुहूर्त और विधि

चैत्र नवरात्रि 2023: नाव पर सवार होकर मां दुर्गा का आगमन, जान लें पूजन सामग्री, कलश स्थापना मुहूर्त और विधि

चैत्र नवरात्रि 2023: नाव पर सवार होकर मां दुर्गा का आगमन, जान लें पूजन सामग्री, कलश स्थापना मुहूर्त और विधि

चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ आज 22 मार्च बुधवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से हुआ है. नौका की सवारी से शिव परिवार के साथ मां दुर्गा का आगमन पृथ्वी लोक पर हुआ है. नौका पर मां दुर्गा के आगमन का अर्थ है कि मां दुर्गा अपने भक्तों के मनोकामनाओं को पूरा करेंगी और उनके जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का आशीर्वाद देंगी. चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ 3 राजयोग गजकेसरी, नवपंचम राजयोग और बुधादित्य राजयोग में हुआ है. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं चैत्र नवरात्रि के कलश स्थापना मुहूर्त, पूजन सामग्री और विधि के बारे में.

चैत्र नवरात्रि 2023 शुभ मुहूर्त
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि का प्रारंभ: 21 मार्च, मंगलवार, रात 10:52 बजे से
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि का समापन: 22 मार्च, बुधवार, रात 08:20 बजे पर
शुक्ल योग: आज, प्रात:काल से सुबह 09 बजकर 18 मिनट तक
ब्रह्म योग: आज, सुबह 09 बजकर 18 मिनट से कल सुबह 06 बजकर 16 मिनट तक

22 मार्च को कलश स्थापना, पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा, जान लें चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों के पूजा मुहूर्त, शुभ योग

चैत्र नवरात्रि 2023 कलश स्थापना मुहूर्त
आज कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 23 मिनट से सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक है. इस समय में लाभ-उन्नति मुहूर्त भी है. लाभ-उन्नति मुहूर्त सुबह 06:23 बजे से सुबह 07:55 बजे तक है. आज के दिन अमृत-सर्वोत्तम मुहूर्त सुबह 07:55 बजे से सुबह 09:26 बजे तक है.

आज का अशुभ समय
पंचक: पूरे दिन. पंचक में कलश स्थापना कर सकते हैं.
राहुकाल: दोपहर 12:28 बजे से दोपहर 01:59 बजे तक

कलश स्थापना पूजन सामग्री
मिट्टी का एक कलश, नई लाल रंग की चुनरी, मां दुर्गा की मूर्ति या तस्वीर, लाल रंग की माता की चौकी, आम की हरी पत्तियां, अक्षत्, गंगाजल, रक्षासूत्र, चंदन, रोली, शहद, एक पीला वस्त्र, एक कुश का आसन, लाल सिंदूर, श्रृंगार सामग्री, गुड़हल, फूलों की माला, जटावाला नारियल, सूखा नारियल, लौंग, इलायची, पान का पत्ता, सुपारी, गाय का घी, धूप, अगरबत्ती, कपूर, दीपक, बत्ती के लिए रुई, नैवेद्य, गुग्गल, लोबान, जौ, पंचमेवा, फल, मिठाई, माचिस, मातरानी का ध्वज आदि.