सावन में यह उपाय करने से शादी, रोगों से मुक्ति, धन की कामना जल्द होगी पूरी, ऐसे करें अभिषेक

सागर जिले के प्रसिद्ध देवालिया मंदिर के पुजारी और वृंदावन वाले संत आशीष शास्त्री जी महाराज बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की शादी में कोई बाधा या अड़चन आ रही है अथवा विवाह होने में देरी हो रही है तो ऐसे लोगों को माता पार्वती के लिए सौभाग्य की सामग्री समर्पित करना चाहिए

सावन में यह उपाय करने से शादी, रोगों से मुक्ति, धन की कामना जल्द होगी पूरी, ऐसे करें अभिषेक

सावन के महीने में अगर शिव भक्त सच्चे मन से उन्हें एक लोटा जल चढ़ा दे तो भगवान भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और उसकी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. महादेव को खुश करने के लिए सावन माह में एक लोटा जल और तीन बेलपत्र चढ़ाना काफी शुभ बताया गया है. सावन में केवल जल और बेलपत्र से ही भगवान शंकर प्रसन्न हो जाएंगे.

यदि आपके मन में कोई इच्छा है, मनोकामना है. जैसे आप विवाह की चाहत रखते हैं, धन कमाना चाहते हैं या रोगों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप सावन माह में कंकड़ वाले शिव शंकर की आराधना करें. मध्य प्रदेश के सागर जिले के प्रसिद्ध देवालिया मंदिर के पुजारी और वृंदावन वाले संत आशीष शास्त्री जी महाराज बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की शादी में कोई बाधा या अड़चन आ रही है अथवा विवाह होने में देरी हो रही है तो ऐसे लोगों को माता पार्वती के लिए सौभाग्य की सामग्री समर्पित करना चाहिए.

वहीं, अगर कोई व्यक्ति बीमारियों से घिरा हुआ है. उसके परिवार में कोई ना कोई बीमार बना रहता है और उपचार के बाद भी स्वस्थ नहीं हो पा रहा है तो वो भगवान शिव का दूध, दही, शक्कर, शहद, पंचामृत से अभिषेक करे. इसके अलावा, यदि कोई व्यक्ति पैसों की तंगी को लेकर परेशान है. वो मेहनत करता है फिर भी उसे पैसा दिखाई नहीं देता. वो धन की कामना करता है तो ऐसे लोग भगवान भोलेनाथ का गन्ने के रस से अभिषेक करें.

भगवान शंकर को भोलेनाथ भी कहा गया है. सज्जन लोगों के लिए वो भोले हैं. महादेव छोटी सी सामग्री में प्रसन्न हो जाते हैं. जैसे जो चीज किसी के काम नहीं आती, वैसी चीजें उनके लिए समर्पित की जाती हैं. शिव जी को धतूरा, अकोउआ भांग, बेलपत्र, शमी समर्पित की जाती है. पंडित आशीष शास्त्री जी ने बताया कि पुरुषोत्तम मास होने की वजह से इस बार सावन का महीना 58 दिन तक रहेगा. इसमें आठ सोमवार आएंगे. प्रतिदिन यह आराधना करने से भक्तों की मनोकामना जरूर पूरी होगी.