CG में शिवानी दीदी ने बताया हैप्पीनेस का रोडमैप:ब्रह्मकुमारी ने कहा- अपने श्रेष्ठ जीवन का बनाए विजन और फिर उस पर करें अप्लाई

CG में शिवानी दीदी ने बताया हैप्पीनेस का रोडमैप:ब्रह्मकुमारी ने कहा- अपने श्रेष्ठ जीवन का बनाए विजन और फिर उस पर करें अप्लाई

आध्यात्म जगत की अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता और मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी शनिवार को भिलाई पहुंची। टाउनशिप स्थित प्रजापति ब्रम्हाकुमारी आश्रम पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड सेक्टर-7 में शाम को उनका कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें उन्होंने "गॉड्स पावर मेरे पास" विषय पर अपने विचार दिए। "गॉड्स पावर मेरे पास" विषय पर बोलते हुए शिवानी दीदी ने लोगों को सही और खुशहाल जीवन जीने की राह दिखाई। उन्होंने कहा कि अपने श्रेष्ठ जीवन का विजन चित्र बनाएं और उसे अपने जीवन में अप्लाई करें। परीक्षा के समय तैयारी नहीं बल्किपहले तैयारी शुरू होती है। इसी तरह हमें भी जीवन में परेशानी आने से पहले मन को शक्तिशाली बनाना होगा। समय ना रुका है ना रुकने वाला है बल्कि और तेज गति से भागने वाला है। बारिश के बीच आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा जैसे बारिश से बचने के लिए पूर्व तैयारी करके डोम बनाया गया। यही स्थिति हमारे जीवन पर भी लागू होती है।

संस्कार से बनता है संसार
शिवानी दीदी ने कहा कि जब दुनिया में करोड़ों लोग एक साथ संकल्प करते हैं तो वह सिद्ध हो जाता है। स्प्रिचुअल लॉ कहता है कि संस्कार से ही संसार बनता है। इस दौरान उन्होंने आध्यात्मिक शक्ति से अपने संस्कारों को बदलना बताया। कर्म के परिणाम आने पर हमें दुख या सुख की प्राप्ति होती है। हमारे अपने घर में ही दो बच्चों के संस्कार और भाग्य अलग-अलग होते हैं।