Rashifal: गृहस्थ जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी, मान-सम्मान में होगी वृद्धि, पढ़ें आज का अपना राशिफल
आज स्फूर्ति और उत्साह से दिन प्रारंभ होगा. मित्रों तथा परिजनों के साथ बाहर घूमने जाएंगे. पार्टी का आयोजन होगा. मनोरंजन कर सकते हैं. सुरुचिपूर्ण भोजन मिलेगा. स्वास्थ्य बना रहेगा.

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 23 September 2023)
यदि आप अपना स्वभाव शांत नहीं रखेंगे, तो उस कारण किसी के साथ मनमुटाव होने की संभावना उत्पन्न हो सकती है. आप शारीरिक थकान महसूस करेंगे. मानसिक अस्वस्थता के कारण किसी काम में मन नहीं होगा. किसी धार्मिक या मांगलिक प्रसंग में शामिल हो सकेंगे. आप किसी धार्मिक स्थान पर जा सकते हैं. नौकरी तथा परिवार में लोगों के साथ मतभेद हो सकता है.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 23 September 2023)
आपकी तबीयत खराब होने के कारण काम में जल्दी सफलता नहीं मिल सकती है. मन में निराशा का अनुभव होगा. काम के बोझ से मानसिक तनाव और उचाट की स्थिति उत्पन्न होगी. प्रवास में अवरोध आ सकते हैं. नए काम शुरू करने के लिए उचित समय नहीं है. खान-पान का ध्यान रखें. मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए आप योग और ध्यान का सहारा ले सकते हैं.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 23 September 2023)
स्फूर्ति और उत्साह से आपके आज का दिन प्रारंभ होगा. मित्रों तथा परिजनों के साथ बाहर घूमने जाएंगे तथा पार्टी का आयोजन होगा. मनोरंजन कर सकते हैं. आज आपको अच्छा वस्त्र, अच्छा भोजन और वाहन सुख प्राप्त होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में संबंध अधिक प्रगाढ़ बनेंगे. आप नए मित्रों की तरफ अधिक आकर्षित होंगे.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 23 September 2023)
आज आपको सफलता और आनंद की प्राप्ति होगी. घरेलू वातावरण सुख-शांति वाला होगा. नौकरी में लाभ हो सकता है. आप विरोधियों को परास्त कर सकेंगे. आपके काम की कद्र होगी. महिला मित्रों के साथ आनंद के पल बिता सकेंगे. आपके साथ कार्यरत तथा अधीनस्थ लोगों की सहायता मिलती रहेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 23 September 2023)
आपको साहित्य में कुछ नवीन सृजन करने की प्रेरणा मिलेगी. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल होने के कारण पढ़ाई में सफलता प्राप्त कर सकेंगे. प्रेम में सफलता मिलेगी. प्रिय व्यक्ति से मिलकर आपको खुशी का अनुभव होगा. महिला मित्रों की मदद प्राप्त कर सकेंगे. आपकी तंदुरुस्ती अच्छी रहेगी. आप धर्म और लोकहित के काम करेंगे.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 23 September 2023)
आज का दिन किसी भी काम के लिए अनुकूल नहीं है. आपका स्वास्थ्य खराब होगा, मन में चिंता महसूस होगी. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद होगा. सामाजिक कार्यक्रम में मानहानि हो सकती है. आपको पानी से बचना चाहिए. संपत्ति तथा वाहन के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से पहले अच्छी तरह विचार कर लेने की आवश्यकता है.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 23 September 2023)
आज मांगलिक प्रसंग तथा प्रवास की योजना बन सकती है. सहोदरों के साथ पारिवारिक प्रश्नों पर चर्चा हो सकती है. विदेश में बसने वाले स्वजनों की तरफ से आनंद का समाचार प्राप्त होगा. आज नए काम का आरंभ कर सकेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. पूंजी निवेश के लिए अच्छा दिन है. सामान्य रूप से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. आप अधिक भाग्यशाली बन सकेंगे.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 23 September 2023)
परिवार में संघर्ष या मनमुटाव होने की संभावना है, अतः ध्यान रखें. आपको नेगेटिविटी से दूर रहना चाहिए. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल नहीं है. गलत खर्च न हो इसका ध्यान रखें. तन-मन में बैचेनी रहा करेगी.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 23 September 2023)
आज व्यापारियों को विशेष लाभ होगा. विदेश स्थित व्यापार से लाभ होगा. आपके हाथ से धार्मिक एवं मांगलिक काम होंगे. स्नेहीजनों और मित्रों का मिलन आनंदित करेगा. आर्थिक लाभ होगा. जीवनसाथी से सुख और आनंद मिलेगा. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. सुरुचिपूर्ण भोजन मिलेगा. स्वास्थ्य बना रहेगा.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 23 September 2023)
स्वास्थ्य संबंधी शिकायत रहेगी. मन में उचाट अनुभव करेंगे. व्यवसाय में सरकार का हस्तक्षेप बढ़ेगा. धार्मिक कामों के पीछे धन खर्च होगा. आध्यात्मिक और धार्मिक व्यवहार में वृद्धि होगी. शत्रुओं से परेशानी होगी. बाईं आंख में तकलीफ और कर्ज होगा. स्त्री तथा संतानों की चिंता रहेगी. दुर्घटना से बचें.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 23 September 2023)
मांगलिक और नए काम का आयोजन करने के लिए अत्यंत शुभ दिन है. अविवाहितों का विवाह आयोजित होगा. पत्नी और संतान के समाचार मिलेंगे. गृहस्थजीवन और दांपत्यजीवन में सुख और संतोष की भावना का अनुभव होगा. मित्र मंडल तथा बुजुर्गों की ओर से लाभ मिलेगा. आय के साधनों में वृद्धि होगी.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 23 September 2023)
आज आपके सभी काम सफलतापूर्वक सफल होंगे. नौकरी और व्यवसाय में पदोन्नति होगी. व्यापारियों के रुके हुए पैसे मिलेंगे. पिता तथा बुजुर्गों से लाभ होगा. आर्थिक लाभ और परिवार में आनंद छाएगा. सरकार से लाभ हो सकता है. सार्वजनिक मान-सम्मान में वृद्धि और गृहस्थ जीवन में सुख-शांति का अनुभव करेंगे.