SP शलभ सिन्हा ने 13 निरीक्षक और 5 उप निरीक्षकों का किया तबादला, देखे पूरी सूची

इस लिस्ट में उपेंद्र टंडन को खुर्सीपार, अनिल पटेल को अम्लेश्वर, पुष्पेंद्र भट्ट को बोरी, नरेश पटेल को विशेष शाखा, वंदिता पाणिकर को महिला थाना की जिम्मदारी सौंपी गई है। वही अभी दुर्ग कोतवाली और छावनी थाना में पोस्टिंग नही किया गया है। दूसरे जिला से कुछ निरीक्षक अभी नहीं आए है उनके आते ही दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है।

SP शलभ सिन्हा ने 13 निरीक्षक और 5 उप निरीक्षकों का किया तबादला, देखे पूरी सूची

दुर्ग। पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने शुक्रवार को थाना प्रभारियों के तबादला का जंबो लिस्ट जारी कर दिया है। जिसमे 13 निरीक्षक और 5 उपनिरीक्षक शामिल है। इस लिस्ट में उपेंद्र टंडन को खुर्सीपार, अनिल पटेल को अम्लेश्वर, पुष्पेंद्र भट्ट को बोरी, नरेश पटेल को विशेष शाखा, वंदिता पाणिकर को महिला थाना की जिम्मदारी सौंपी गई है। वही अभी दुर्ग कोतवाली और छावनी थाना में पोस्टिंग नही किया गया है। दूसरे जिला से कुछ निरीक्षक अभी नहीं आए है उनके आते ही दूसरी लिस्ट जारी की जा सकती है।