Star Plus : धू-धू कर जला उठा स्टार प्लस सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ का सेट…वीडियो देख सिहर जाएंगे

एंटरटेनमेंट डेस्क, 10 मार्च। Star Plus : स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे भीषण आग लग गई है। नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर इस टीवी सीरियल का सेट मुंबई की गोरेगांव फिल्मसिटी में है। घटना के दौरान सेट पर एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे जहां बच्चों का कोई सीन फिल्माया जा रहा था। अब तक किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।
लाखों का सामान जलकर खाक हुआ
जानकारी के मुताबिक, सेट पर लगी आग आसपास के कई और सेट पर फैलती जा रही है। जिसमें ‘तेरी मेरी दूरियां’ और ‘अजूनी’ जैसे सीरियल्स के सेट भी शामिल हैं। ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करवाने और कार्रवाई करने की बात कही है।
सेट पर आग लगते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई है। इस आग में सीरियल के सेट का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं लग पाया है। सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में लोग इधर-उधर भागते और आग को बुझाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में धुआं निकलता दिखाई रहा है।
प्रोडयूसर, प्रोडक्शन हाउस पर FIR की मांग
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने (Star Plus) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से इस घटना की जांच की मांग की है। साथ ही प्रोडयूसर, प्रोडक्शन हाउस और चैनल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने कहा, फिल्म सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर का तुरंत इस्तीफा लिया जाए जिनकी लापरवाही से बिना फायर सेफ्टी के फिल्म सिटी में बड़े पैमाने पर शूटिंग चल रही है और वहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे।