अंजोरा में शिवनेरी प्रवेश द्वार और शिवाजी प्रतिमा का भूमि पूजन 10 अगस्त को

छत्रपति शिवाजी सेवा स्मारक समिति की पहल से वर्षों पुरानी मांग को मिली मंजूरी, भूमिपूजन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधि होंगे शामिल

अंजोरा में शिवनेरी प्रवेश द्वार और शिवाजी प्रतिमा का भूमि पूजन 10 अगस्त को

दुर्ग जिले के अंजोरा में छत्रपति शिवाजी महाराज के सम्मान में एक भव्य स्वागत द्वार और प्रतिमा स्थापित करने की वर्षों पुरानी मांग अब साकार होने जा रही है। शिवनेरी प्रवेश द्वार और प्रतिमा निर्माण के लिए 10 अगस्त को दोपहर 1 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें राज्य के कई प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

दुर्ग। छत्रपति शिवाजी सेवा स्मारक समिति, दुर्ग द्वारा लंबे समय से प्रस्तावित शिवनेरी प्रवेश द्वार एवं शिवाजी महाराज की प्रतिमा के निर्माण कार्य की शुरुआत अब होने जा रही है। भूमिपूजन समारोह 10 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे अंजोरा के बाज़ार चौक में संपन्न होगा।

यह बहुप्रतीक्षित परियोजना अंजोरा से थनौद, बिरेझर और चंगोरी जाने वाले मार्ग के प्रमुख चौराहे पर स्थापित की जाएगी। आयोजन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर करेंगे। वहीं अहिवारा विधायक डोमन लाल कोरसेवाड़ा, मानपुर-मोहला विधायक इंद्रशाह मंडावी, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, महापौर अलका बाघमार, कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष योगेंद्र बेलचंदन, तेजबहादुर बंछोर, रायसिंह ढिकोला एवं अन्य जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

ग्राम अंजोरा के सरपंच संतोष सारथी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में विशेष सहयोगी की भूमिका निभाएंगे। समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय देशमुख ने बताया कि यह स्मारक ना केवल शिवाजी महाराज के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक बनेगा, बल्कि क्षेत्रवासियों के सामूहिक संकल्प और सांस्कृतिक चेतना का भी प्रतीक होगा।