आर्टकॉम ने सुपेला चौक में पौधे बांटे, "हर आंगन एक पेड़" अभियान को मिला जनसमर्थन
पर्यावरण संरक्षण और जल संचयन की जागरूकता के लिए संस्था ने नागरिकों को पौधरोपण और वॉटर हार्वेस्टिंग का दिलाया संकल्प

कला और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय संस्था आर्टकॉम ने रविवार को सुपेला चौक में पौध वितरण कर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। संस्था के "हर आंगन एक पेड़" और "हर आंगन वॉटर हार्वेस्टिंग" अभियान को न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देशभर में सराहना मिल रही है। इस अवसर पर संस्था से जुड़े सदस्यों ने लोगों को पौधे रोपने और उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया।
भिलाई, 24 अगस्त। पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्था आर्टकॉम ने रविवार को सुपेला चौक में पौधों का नि:शुल्क वितरण किया। "हर आंगन एक पेड़" और "हर आंगन वॉटर हार्वेस्टिंग" जैसे अभियानों से चर्चित यह संस्था लगातार वर्षों से हरित अभियान चला रही है।
संस्था संचालक निशु पांडेय ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों से लोग फोन कर उनके अभियान को बधाई देते हैं और प्रेरित होकर अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर रहे हैं। भिलाई अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने जानकारी दी कि आज पौधे जिम्मेदार नागरिकों को सौंपे गए ताकि वे अपने घर-आंगन में इन्हें रोपकर पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभा सकें।
संरक्षक करमजीत सिंह ने पौधे लेने वाले नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें पौधों की देखरेख और बड़ा होने तक संरक्षण का वचन दिलाया। वहीं मीडिया सलाहकार अमिताभ भट्टाचार्य और संरक्षक डॉ. रमेश श्रीवास्तव ने राहगीरों व शहरवासियों को रोककर पौधरोपण का संकल्प दिलाया।
विशेष पहल के रूप में शारदा गुप्ता ने हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने वाले जिम्मेदार चालकों को धन्यवाद देते हुए ट्रैफिक पुलिस के हाथों से उन्हें पौधे वितरित किए। कार्यक्रम में मौजूद सुरक्षा कर्मियों और ट्रैफिक पुलिस ने भी आर्टकॉम की इस पहल की सराहना की।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक करमजीत सिंह, डॉ. रमेश कुमार श्रीवास्तव, अध्यक्ष गुरनाम सिंह, शारदा गुप्ता, बंटी नाहर, संजय तिवारी, अमिताभ भट्टाचार्य, मदन सेन, नीलकमल सोनी, भास्कर तिवारी, श्रीनिवास मिश्रा, शिव शंकर यादव, श्रीराम एवं संस्था संचालक निशु पांडेय उपस्थित रहे।