श्रावणी सखी महिला मंडल ने मनाया हरेली-तीजा उत्सव, फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

साई मंदिर हाउसिंग बोर्ड में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रिकेश सेन व उनकी धर्मपत्नी ऋचा सेन ने किया, महिलाओं ने पारंपरिक व आधुनिक परिधानों में रैम्प वॉक कर बिखेरा जलवा

श्रावणी सखी महिला मंडल ने मनाया हरेली-तीजा उत्सव, फैशन शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

सावन-भादो के माहौल में खुशियों और हरियाली का उत्सव श्रद्धा सुमन साईबाबा मराठी सेवा संस्थान और श्रावणी सखी महिला मंडल ने मिलकर तीजा-हरेली पर्व के रूप में मनाया। हाउसिंग बोर्ड स्थित साई मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रिकेश सेन और उनकी धर्मपत्नी ऋचा सेन ने दीप प्रज्वलन कर किया। महिलाओं ने रैम्प वॉक, नृत्य और खेल प्रतियोगिताओं से कार्यक्रम को उल्लासमय बना दिया।

भिलाई। साई मंदिर हाउसिंग बोर्ड में रविवार को श्रद्धा सुमन साईबाबा मराठी सेवा संस्थान और श्रावणी सखी महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में हरेली-तीजा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक रिकेश सेन और उनकी धर्मपत्नी ऋचा सेन ने देवी अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ की।

मुख्य कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा रैम्प वॉक, नृत्य, लूडो सहित पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया। महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों से लेकर आधुनिक डिजाइनों तक भारतीय संस्कृति की झलक पेश करते हुए आकर्षक फैशन शो प्रस्तुत किया। मंच पर रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।

संस्थान के अध्यक्ष विशाल भारती देशमुख ने बताया कि सावन-भादो का महीना हरियाली और उमंग से भरा होता है, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए उत्सव और मेल-मिलाप का समय माना जाता है। समाजसेविका उषा क्षीरसागर ने कहा कि इस महीने नवविवाहिताएं अपने मायके आकर परिवार और सहेलियों संग समय बिताती हैं, पुराने दिनों की यादें ताजा करती हैं।

इस अवसर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली प्रतिभागियों को "ब्यूटी क्वीन सम्मान" और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका सरोजिनी पाणिग्रही, शोभा गुज्जर, शोभा पटेल, रूपाली काले, विजयलक्ष्मी शाह, लीलाबाई जावरकर, सुनिता पांडे, सुनंदा मुले, कुमार घोरमाडे, ज्योति देशमुख, ममता सातपुते, मनीषा राठी और दिव्या कठाले ने निभाई।

कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी वर्षा दीदी, प्रीति जाधव, ममता चनाहरे, आशा वाघमारे, श्वेता धुलकर सहित कई महिला सदस्याओं ने सक्रिय सहयोग दिया। वहीं वार्ड पार्षद प्रदीप सेन, गुप्ता प्रशांत कुमार शिरसागर ने भी विशेष भूमिका निभाई।

अंत में संस्था की ओर से सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों को धन्यवाद व शुभकामनाएँ दी गईं।