गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे मड़ियापार, पोरा महोत्सव में की 50 लाख के मिनी स्टेडियम की घोषणा
62वें वर्ष में आयोजित पोरा महोत्सव व किसान उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद, बैल सजावट से लेकर पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं तक दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक

छत्तीसगढ़ी परंपराओं से जुड़े लोक पर्व पोरा तिहार का रंगारंग आयोजन इस बार भी धमधा विकासखंड के ग्राम मड़ियापार में देखने को मिला। तीन दिवसीय पोरा महोत्सव एवं किसान उत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश के गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर मिनी स्टेडियम निर्माण हेतु 50 लाख रुपए की घोषणा की और आयोजकों को इस लोकपर्व को महोत्सव के रूप में मनाने के लिए बधाई दी।
दुर्ग। धमधा विकासखंड के ग्राम मड़ियापार में 62वें वर्ष में आयोजित तीन दिवसीय पोरा महोत्सव एवं किसान उत्सव का समापन 23 अगस्त की रात सांस्कृतिक उल्लास और पारंपरिक प्रतियोगिताओं के बीच हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।
मंत्री शर्मा ने कार्यक्रम में आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया और ग्रामवासियों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति से जुड़े पारंपरिक पर्व पोरा तिहार की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोकपर्वों के जरिए समाज की एकता और संस्कृति की सजीव झलक देखने को मिलती है। इसी दौरान ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने मड़ियापार में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की।
महोत्सव के दौरान बैल सजावट, बैल दौड़, गेड़ी दौड़, कबड्डी, रस्सी खींच, फुगड़ी, सुवा नृत्य, कुर्सी दौड़ और धीमी साइकिल दौड़ जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में राज्य तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष जितेंद्र साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, सरपंच जनिता निषाद, महोत्सव के संयोजक डॉ. सुनील साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद रहे।