ब्रह्माकुमारीज़ के रक्तदान महाअभियान में अरुण वोरा हुए शामिल, दिया सेवा और एकता का संदेश
दुर्ग में आयोजित शिविर से जुड़ा विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास, समाजसेवा की मिसाल बने लोग

दुर्ग। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा दिवंगत मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान महाअभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भाग लेकर मानवता और सेवा का संदेश दिया।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि पर रविवार से दो दिवसीय “रक्तदान महादान” महाअभियान की शुरुआत हुई। इस शिविर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अरुण वोरा तथा समाजसेवी रत्ना नारमदेव ने उपस्थित होकर रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दी।
यह अभियान पूरे देश के 6000 से अधिक केंद्रों और नेपाल में एक साथ चल रहा है। 1 लाख से अधिक यूनिट रक्तदान का लक्ष्य लेकर यह आयोजन गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है।
दुर्ग में आयोजित शिविर जिला अस्पताल परिसर में 24 और 25 अगस्त को हो रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं और “आपका रक्त, जीवन का वरदान” संदेश को साकार कर रहे हैं।
संस्था की संचालिका ब्रह्माकुमारी रीता दीदी एवं वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका कपाली दीदी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देने के साथ-साथ समाज में भाईचारे और मानवता की भावना को मजबूत करना है।
कार्यक्रम में शामिल होकर अरुण वोरा ने कहा—
> “रक्तदान केवल किसी का जीवन नहीं बचाता, बल्कि यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। ऐसे ऐतिहासिक अभियान का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
दुर्ग समेत पूरे प्रदेश में चल रहे इस महाअभियान से समाज में सेवा, एकता और सहयोग का संदेश फैल रहा है।