जनता का विश्वास मेरी सबसे बड़ी ताकत: मंत्री गजेन्द्र यादव
दुर्ग में जनसंवाद कार्यक्रम, नागरिकों की समस्याएं सुनीं; विकास कार्यों और सुविधाओं के समाधान का दिया आश्वासन

प्रदेश के केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि क्षेत्र की जनता का विश्वास और सहयोग ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री ने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों और जनसुविधाओं के समाधान में किसी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
दुर्ग। दुर्ग में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने क्षेत्रवासियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और सहयोग ही उनकी ताकत है और यही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनसेवा के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
जनसंवाद के दौरान नागरिकों ने विभिन्न विषयों जैसे पेयजल, सड़क, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाएं, खेलकूद गतिविधियां और जनसुविधाओं पर सुझाव दिए। मंत्री ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान किया जाएगा।
इसके पहले सुबह मंत्री गजेन्द्र यादव रविशंकर स्टेडियम के पास पहुंचे, जहां उन्होंने बैडमिंटन ग्रुप, योगा ग्रुप और खिलाड़ियों से बातचीत की। वहीं वरिष्ठ नागरिकों ने भी क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा की।