कर्मचारियों पर आवास खाली करने का दबाव, मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन
भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने प्रबंधन की कार्यवाही पर जताया विरोध, दो आवास आवंटन नीति बनाने की रखी मांग

भिलाई इस्पात संयंत्र में कर्मचारियों पर आवास खाली करने का दबाव बनाए जाने के विरोध में भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा। संघ ने कहा कि कर्मचारी दूसरे आवास का किराया पेनाल्टी दर पर अदा कर रहे हैं, जिससे संयंत्र को अतिरिक्त राजस्व मिल रहा है। बावजूद इसके प्रबंधन द्वारा कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है, जो कर्मचारियों में भय का वातावरण पैदा कर रही है।
भिलाई। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के पदाधिकारियों की बैठक महामंत्री चन्ना केशवलू के नेतृत्व में नगर सेवाएं विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी ए.बी. श्रीनिवास के साथ हुई। इस दौरान संघ ने कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) के नाम ज्ञापन सौंपकर कर्मचारियों पर की जा रही कार्रवाई रोकने की मांग की।
संघ ने कहा कि संयंत्र में कुछ कर्मचारियों को दो आवास आवंटित किए गए हैं, जिनमें से एक में वे स्वयं रहते हैं और दूसरे का किराया पेनाल्टी दर पर भुगतान कर रहे हैं। इससे संयंत्र को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो रहा है और आवास सुरक्षित हाथों में हैं। इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों को पत्र भेजकर एक आवास खाली करने का दबाव बनाया जा रहा है तथा पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।
संघ ने स्पष्ट किया कि भिलाई इस्पात संयंत्र के पास कर्मचारियों की संख्या से लगभग दोगुने आवास हैं। इसलिए प्रबंधन को चाहिए कि वह दो आवास आवंटन की नीति बनाकर इन्हें कर्मचारियों को ही उपलब्ध कराए। इससे संयंत्र को भी अतिरिक्त राजस्व मिलेगा और आवास सुरक्षित रहेंगे। मजदूर संघ ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने कर्मचारियों पर कार्रवाई बंद नहीं की तो आने वाले दिनों में उन्हें कर्मचारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ सकता है।
बैठक में महामंत्री चन्ना केशवलू के साथ उपाध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, सन्नी ईपपन, शारदा गुप्ता, विनोद उपाध्याय, डिल्ली राव, मृगेंद्र कुमार, सुधीर गडेवाल, जगजीत सिंह, संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, प्रदीप पाल, जोगिंदर कुमार, हरीशंकर चतुर्वेदी, गौरव कुमार, अखिलेश उपाध्याय, संतोष सिंह, वेगी अविनाश, भानु प्रताप साहू, विवेक सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।