‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर सजेगा भव्य पंडाल, भिलाई में तीन पर्व एक साथ

युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल करेगा श्री गणेश पूजा, दुर्गा पूजा और दशहरा महोत्सव का संयुक्त आयोजन; आतिशबाज़ी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और आस्था का अद्वितीय संगम

भिलाई नगर के सेक्टर-7 हाईस्कूल दशहरा मैदान इस वर्ष धार्मिक और सांस्कृतिक आस्था का केंद्र बनने जा रहा है। युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल द्वारा आयोजित होने वाले श्री गणेश पूजा, दुर्गा पूजा और दशहरा महोत्सव का पंडाल इस बार देशभक्ति से ओत-प्रोत ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर सजाया जा रहा है। भव्य सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला और IPL शैली की आतिशबाज़ी इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाएगी।

भिलाई नगर। युवा खेल एवं सांस्कृतिक मंडल, भिलाई इस वर्ष एक भव्य और अद्वितीय महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है। समिति के अध्यक्ष चन्ना केशवलू ने प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि श्री गणेश पूजा, श्री दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व — तीनों महोत्सव एक ही स्थल पर एक साथ मनाए जाएंगे।

गणेश पूजा : देशभक्ति से ओत-प्रोत पंडाल

श्री गणेश पूजा का आयोजन 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक होगा। इसके लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसे मिंकू चावला (चावला कैटरर्स और डेकोरेटर्स) द्वारा देशभक्ति से प्रेरित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर सजाया जाएगा। परंपरा और आधुनिकता का संगम प्रस्तुत करता यह पंडाल श्रद्धालुओं को विशेष अनुभव देगा।
कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक लाईट सज्जा (सुदर्शन साहू) और एलईडी साउंड (परवेज) का विशेष प्रबंध किया गया है। साथ ही मेले और फूड स्टॉल्स से उत्सव का माहौल और भी रोचक बनेगा।

दुर्गा पूजा : आस्था और सांस्कृतिक रंग

22 सितम्बर से शुरू होने वाली दुर्गा पूजा में भक्त मां दुर्गा की आराधना करेंगे। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ इस पर्व में नए रंग भरेंगी।

दशहरा : IPL जैसी आतिशबाज़ी का नज़ारा

2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के विशाल पुतलों का दहन किया जाएगा। इस अवसर पर आंध्रप्रदेश के काकीनाडा से विशेष आतिशबाज़ी मंगाई गई है, जो IPL स्तर की इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाज़ी की झलक दिखाएगी। भव्य आतिशबाज़ी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दर्शकों के लिए यादगार अनुभव होंगी।

सहयोग और प्रायोजक

इस महोत्सव की विज्ञापन ज़िम्मेदारी ब्लू डॉट स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड के पास है। प्रमुख प्रायोजकों में SAIL TMT, महावीर डेवलपर्स और सुमीत बाज़ार शामिल हैं।

नागरिकों से अपील

समिति ने भिलाईवासियों से आग्रह किया है कि वे बड़ी संख्या में शामिल होकर भारतीय संस्कृति और आस्था के इस अनूठे पर्व को सफल बनाएं।

उपस्थित सदस्य

पत्रकार वार्ता में समिति अध्यक्ष चन्ना केशवलू के साथ जी. अमर, राजनारायण सिंह, सुदीपधर दीवान, रविन्द्र सिंह, के. वेंकट, ब्रह्मा नायडू, प्रकाश राव, बी. प्रसाद, टी. तुलसी राव, वशिष्ठ वर्मा, जोगिंदर कुमार, बी. पद्मनाभन, टी. शंकर, रमेश कुहिकर, जे.पी. राजू, मरिया दास, हरप्रीत भाटिया, रमेश पटेल, टी. शिवा, के. केशव, प्रीतम साहू, हिमांशु साहू, आदित्य गावले, प्रसंगी, राहुल समेत बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।