टाउनशिप में अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई, BSP प्रबंधन और विधायक देवेंद्र आमने-सामने, MLA ने बेदखली रोकने कलेक्टर को लिखा पत्र

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा लगातार आठवें दिन मंगलवार को अवैध कब्जेधारियों पर बेदखली कार्रवाई की गई। संपदा न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थाना, भिलाई नगर, पुलिस बल की सहायता से अवैध कब्जेधारियों से बीएसपी आवासों को मुक्त कराया गया। इनफोर्स डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कब्जेधारियों पर बेदखली कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 26 आवासों से अवैध कब्जेधारी निकाले गए। जिसमें कुल 21 डिक्री आवासों पर अवैध कब्जे को खाली कराया गया। इन बीएसपी आवासों को अवैध रूप से कब्जा कर दलालों द्वारा किराया वसूली किया जा रहा है।
26 अनफिट आवासों को खाली कराया
16 जुलाई को सेक्टर 6 में अनफिट ब्लॉक्स में कुल 26 अनफिट आवासों को खाली कराया गया। इन आवासों में विद्युत-जल आपूर्ति को बंद कर, दरवाजे खिड़कियों को निकाल दिया गया है। साथ ही सिविल विभाग द्वारा पार्शियल डिमोलिशन (आंशिक रूप से ध्वस्त) करना शुरू कर दिया गया है। 2024-25 में अब तक संपदा न्यायालय से पारित कुल 263 डिक्री आवासों से अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाए गए। वहीं कुल 484 अवैध कब्जा आवासों को खाली कराया जा चुका है।
जारी रहेगी कार्रवाई
बीएसपी के अनफिट ब्लॉक्स को अधिकृत एजेंसी द्वारा खतरनाक घोषित किया जा चुका है। इन अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध बीएसपी प्रबंधन द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। बीएसपी आवासों में अवैध रूप से रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी आदेश जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
विधायक ने बेदखली रोकने कलेक्टर को लिखा पत्र
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने दुर्ग कलेक्टर को बीएसपी टाउनशिप एरिया में बेदखली कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि सेक्टर 6 निवासी मोहनी राव ने जनदर्शन में बीएसपी प्रबंधन द्वारा बारिश के मौसम में बेदखली कार्रवाई से अवगत कराते हुए रोक लगाने के लिए निवदेन किया है। विधायक ने बारिश के मौसम में बिना व्यवस्थापन गरीब परिवारों की बेदखली को मानवीय दृष्टि से गलत बताया है। वहीं सरकार से मोर मकान मोर आस के तहत आवास आवंटन कर लाभ दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।