कचरा फेंकने को लेकर पड़ोसियों में खूनी झड़प, महिला ने आरी से किया हमला

भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने ली हिंसक रूप, वीडियो वायरल, तीन लोग घायल

भिलाई के कैलाश नगर इलाके में शुक्रवार सुबह कचरा फेंकने जैसी छोटी बात ने ऐसा तूल पकड़ा कि दो पड़ोसी परिवारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि एक महिला ने आरी लेकर हमला कर दिया। घटना में तीन लोग घायल हो गए और पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जामुल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैलाश नगर ईडब्ल्यूएस 200 में शुक्रवार सुबह दो पड़ोसी परिवारों के बीच कचरा फेंकने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि वह हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। मारपीट का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला हथियार के तौर पर आरी का इस्तेमाल करती दिख रही है।

घटना नरेंद्र प्रताप सिंह और उनकी पत्नी रेणु सिंह के निवास के पास हुई। नरेंद्र सिंह का कहना है कि पड़ोसी आरती सिंह और उनका परिवार अक्सर उनके घर के सामने कचरा फेंकते हैं। शुक्रवार को जब उन्होंने गंदगी को पानी से धोने की कोशिश की, तो पानी का कुछ हिस्सा आरती सिंह के दरवाजे की ओर चला गया। इसी बात पर शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गया।

आरती सिंह की तरफ से उनके पति भी बाहर आ गए और कहा-सुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई, जिसमें नरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। एक अन्य सदस्य को भी चोट पहुंची है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

पुलिस कार्रवाई:
जामुल पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस वायरल वीडियो की भी जांच कर रही है और सबूतों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।