किस राशि के जातक की किस्मत के सितारे रहेंगे बुलंद, कौन बंधेगा प्रेम बंधन में? पढ़ें राशिफल

आज का दिन उत्साह और प्रसन्नतापूर्ण रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी.

किस राशि के जातक की किस्मत के सितारे रहेंगे बुलंद, कौन बंधेगा प्रेम बंधन में? पढ़ें राशिफल

मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 28 February 2023)
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ स्वादिष्ट भोजन करने तथा आनंदपूर्वक समय व्यतीत करने का योग बनेगा. भविष्य के लिए आप बेहतर आर्थिक योजना बना सकेंगे. आपकी आय में वृद्धि होगी. कलाकार एवं कारीगरों को उनकी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा और उनकी कदर होगी. नकारात्मक विचारों से दूर रहें.

वृष राशिफल (Vrishabha Rashifal, 28 February 2023)
आज का दिन उत्साह और प्रसन्नतापूर्ण रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहने से सुख और आनंद की अनुभूति होगी. सगे-संबंधियों या मित्रों से उपहार मिलेगा. कहीं घूमने जाना और स्वादिष्ट भोजन आपके दिन को खुशहाल बनाएगा. आर्थिक लाभ की संभावना है. वैवाहिक जीवन का उत्तम सुख प्राप्त कर सकेंगे.

मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 28 February 2023)
आज संयमशील और विचारपूर्ण व्यवहार आपको बहुत से अनिष्टों से बचा लेंगे. आपके वाणी-व्यवहार से गलतफहमी पैदा न हो इस बात का ध्यान रखें. शारीरिक कष्ट, मन को भी अस्वस्थ बनाएंगे. परिवार में क्लेश का वातावरण रहेगा. आंख में पीड़ा होगी. खर्च अधिक रहेगा. आध्यात्मिक व्यवहार से मानसिक शांति मिलेगी.

कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 28 February 2023)
आकस्मिक धन प्राप्ति का लाभ होगा. आज का दिन अत्यंत रोमांचक और आनंदप्रद बना रहेगा. आय में वृद्धि होगी. व्यापारियों को मुनाफा वाले सौदे होंगे. पुत्र और पत्नी से लाभ होगा. प्रवास पर्यटन के साथ ही शादी योग्य व्यक्तियों का रिश्ता पक्का होने के योग हैं. उत्तम भोजन और स्त्री सुख मिलेगा.


सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 28 February 2023)
आज का दिन नौकरी और व्यवसाय के लिए लाभदायक है. अपने काम से सभी को प्रभावित करेंगे. दृढ़ता और आत्मविश्वास के कारण अपने काम को अच्छी तरह से पूरा कर सकेंगे. अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे. पदोन्नति की संभावना भी है. पिता से लाभ हो सकता है. जमीन और वाहन से सम्बंधित काम करने का यह उचित समय है. खेल और कला जगत में अपना टैलेंट बताने के लिए भी समय अच्छा है.

कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 28 February 2023)
आपका आज का दिन धार्मिक काम में व्यतीत होगा. किसी धार्मिक स्थान पर जा सकेंगे. विदेश जाने का अवसर मिलेगा. दोस्तों से लाभ मिलेगा. कार्यालय में उच्च अधिकारियों से बातचीत में सावधान रहें. आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे.

तुला राशिफल (Tula Rashifal, 28 February 2023)
आज आपको अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना है. धार्मिक कामों और उसमें सफलता प्राप्ति के लिए समय उत्तम है. आपको अभी नए काम नहीं शुरू करना चाहिए. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आपके विरोधी आपकी तकलीफ बढ़ा सकते हैं. भगवान के नाम का स्मरण करने और ध्यान से मन को शांति मिल सकेगी.\

वृश्चिक राशिफल (vrishchika Rashifal, 28 February 2023)
आज आपके दैनिक काम में परिवर्तन हो सकेगा. आज पूरी तरह से मनोरंजन और मौज मस्ती के मूड में रहना चाहेंगे. मित्रों और परिवार के सदस्यों का साथ मिल सकेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आप नए पोशाक और वाहन भी खरीद सकेंगे. भागीदारी में लाभ प्राप्त कर सकेंगे. वैवाहिक जीवन में आनंद के पल बिता सकेंगे. प्रियजनों से मिलना होगा और आर्थिक लाभ होने की भी संभावना है.

धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 28 February 2023)
आज आपको वित्तीय लाभ हो सकेगा. नौकरी में लाभ और आय में वृद्धि होगी. सहकर्मियों से मदद मिलती रहेगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. आपके विरोधियों की कोई भी चाल आपके खिलाफ सफल नहीं हो सकेगी. आपके काम की सराहना होगी. मित्रों से लाभ मिलने की संभावना है.

मकर राशिफल (Makar Rashifal, 28 February 2023)
आपको मानसिक भय और उलझन रहेगी, जिसके कारण आप को योग्य निर्णय नहीं ले सकेंगे. महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है. संतान की चिंता हो सकती है. काम में सफलता नहीं मिलने से निराशा हो सकती है. पेट सम्बंधी तकलीफ रहेगी. प्रवास के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है.

कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 28 February 2023)
मन में भय और सुस्ती के कारण आप निराशा का अनुभव करेंगे. परिवार में संघर्ष और निकटस्थ लोगों के साथ मतभेद हो सकता है. समय पर भोजन नहीं मिल सकेगा. नींद नहीं ले पाएंगे. मां के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. सार्वजनिक रूप से सम्मान को हानि न पहुंचे, इसका ध्यान रखें.

मीन राशिफल (Meen Rashifal, 28 February 2023)
आज नए काम की शुरुआत कर सकेंगे. भाइयों के साथ आनंद के पल गुजारेंगे. मानसिक स्वस्थता के साथ निर्णय ले सकेंगे. विरोधियों के समक्ष आपकी जीत होगी. किसी के साथ प्रेम संबंध में बंधने की संभावना है. आपकी किस्मत के सितारे बुलंद हैं. स्वजनों से मिलकर तथा मान-सम्मान प्राप्त करके आप खुश रहेंगे.