खास खबर : भाजपाइयों ने विधायक देवेंद्र यादव का पुतला जलाया .....चुनाव जीतने के लिए झूठी फोरेंसिंग जांच रिपोर्ट दिखाकर महिलाओं का लिया वोट...

खास खबर : भाजपाइयों  ने विधायक देवेंद्र यादव का पुतला जलाया .....चुनाव जीतने के लिए झूठी फोरेंसिंग जांच रिपोर्ट दिखाकर महिलाओं का लिया वोट...

भिलाई के सिविक सेंटर में आज भाजपाईयो ने भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव का पुतला जलाया। भाजपाईयों ने आऱोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए विधायक देवेन्द्र यादव ने अपने एमएमएस को झूठा बताने के लिए फर्जी फोरेंसिक जांच रिपोर्ट दिखाई और महिलाओं की संवेदना से खिलवाड़ किया है।

भाजपा नेता तुलसी साहू और नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा ने कहा कि चुनाव के समय जब देवेंद्र यादव का अश्लील एमएमएस वायरल हुआ था, तो देवेंद्र यादव ने उसे लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। वहां उसने रो-रोकर यह बताया था कि उसे बदनाम करने की कोशिश की गई है। इतना ही नहीं उसने एक फोरेंसिक जांच रिपोर्ट भी मीडिया में सार्वजनिक की थी।

पुतला दहने से पहले की नारेबाजी

 देवेंद्र यादव ने यह दावा किया था कि इस एमएमएस को लेकर उसने पुलिस में एफआईआर कराई थी और पुलिस ने उस वीडियो की फोरेंसिंग जांच कराई थी। फोरेंसिक जांच रिपोर्ट में यह बताया गया था, एमएमएस में महिला के साथ दिखने वाला युवक देवेंद्र यादव नहीं कोई और है। जबकि जब यह सवाल विधायक अजय चंद्राकर ने विधानसभा में उठाया तो गृहमंत्री ने साफ कहा कि ऐसी कोई रिपोर्ट पुलिस में नहीं दर्ज हुई और ना ही ऐसे किसी वीडियो की फोरेंसिक जांच कराई गई है।

विधायक का पुतला जलाते हुए

तुलसी साहू ने कहा कि देवेंद्र यादव ने झूठी रिपोर्ट को महिलाओं बहनों के सामने रखकर बहनों और माताओं से वोट मांगे। उसने ऐसा करके उनकी संवेदना से खिलवाड़ किया है। उसे चाहिए कि एक नैतिक जिम्मेदारी के तहत विधायक पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

भाजपा में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की प्रदेश मंत्री तुलसी साहू ने कहा कि वो कांग्रेस में थीं। जब उन्होंने देखा कि विधायक और पार्टी के बड़े नेता इस तरह के कृत्य गैर कानूनी कार्य, महादेव सट्टा, कोयला घोटाला आदि में शामिल हैं तो उन्होंने पार्टी से किनारा करना उचित समझा। इसीलिए उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले ही मोदी जी पर विश्वास किया और भाजपा ज्वाइन किया।