खास समाचार : CBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट: किसी की मेहनत रंग लाई, कोई दो कदम पीछे रह गया

88.39% स्टूडेंट्स पास; प्रयागराज रीजन में सबसे कम रिजल्ट, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध मार्कशीट
किसी ने रातें जागकर किताबें पलटीं, किसी ने दबाव के बीच खुद को संभाला—और अब सामने आया है मेहनत का फल। CBSE 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी हो चुके हैं, जिसमें करीब 88.39% छात्रों ने सफलता का स्वाद चखा। इस रिजल्ट के साथ ही लाखों स्टूडेंट्स के करियर की नई राहें खुल गई हैं।
नई दिल्ली (ए)। CBSE ने सोमवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इस साल 88.39% छात्रों ने परीक्षा पास की है। भले ही यह आंकड़ा बीते साल से थोड़ा कम है, लेकिन लाखों छात्र-छात्राओं के लिए यह दिन उनके जीवन का एक नया अध्याय लेकर आया है। जहां त्रिवेंद्रम और बेंगलुरु रीजन ने टॉप किया, वहीं प्रयागराज रीजन पिछड़ता नजर आया।
CBSE ने छात्रों की सुविधा के लिए मार्कशीट को पूरी तरह डिजिटल रूप में भी जारी किया है। छात्र अपनी मार्कशीट DigiLocker, UMANG ऐप या बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in, results.nic.in) से डाउनलोड कर सकते हैं।
छात्रों को केवल पास या फेल नहीं, बल्कि सीख और अगली मंज़िल की तैयारी मिल रही है। बोर्ड ने यह भी बताया कि जो छात्र पास नहीं हो सके हैं, वे जल्द आने वाली कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।