केरल ट्रेन में आगः मामले की जांच के लिए SIT का होगा गठन, पुलिस ने जारी किया आरोपी का स्केच
केरल ट्रेन में आगः मामले की जांच के लिए SIT का होगा गठन, पुलिस ने जारी किया आरोपी का स्केच

नई दिल्ली. केरल ट्रेन में आगजनी के मामले में पुलिस ने आरोपित का स्केच जारी कर दिया है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा है, जिसकी खोजबीन के लिए पुलिस ने एक स्केच जारी किया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. एक फुटेज में कथित तौर पर आरोपी नजर आ रहा है, जो बाइक पर बैठकर जाता हुआ दिख रहा है. वहीं केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और कन्नूर से सांसद के. सुधाकरन ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है.
मामले की जांच के लिए SIT का होगा गठन
साथ ही उन पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की है, जो वारदात के दौरान झुलस गए थे. वहीं इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन करने को कहा गया है. केरल पुलिस के प्रमुख डीजीपी अनिल कांत ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस जांच से पता चलेगा कि इस वारदात के पीछे कोई आतंकवादी या चरमपंथी साजिश तो नहीं थी. डीजीपी ने कहा कि एसआईटी का ब्यौरा आईजी और उत्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों से चर्चा के बाद दिया जाएगा.
डीजीपी ने कहा- जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी होगी
डीजीपी ने कहा, ‘हमारे पास कुछ सुराग हैं, वैज्ञानिक जांच जारी है. जल्दी ही मामला सुलझा लिया जाएगा. हम जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में सफल होंगे. वहीं जब उनसे इस मामले में टेरर एंगल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह जांच का हिस्सा है. पूछताछ के बाद ही पता चलेगा. केरल के बंदरगाह मंत्री अहमद देवरकोविल ने कहा कि केरल ट्रेन में आग लगने के मामले में संभावित आतंक या माओवादी एंगल के बारे में अधिक पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि माना जा रहा है कि ट्रेन अलाप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस से बरामद किए गए सामान में पेट्रोल की एक बोतल थी और कोई अन्य प्रमुख सुराग नहीं था. तलाशी लेने पर बैग में चपातियों के साथ एक टिफिन बॉक्स मिला.