खास समाचार : इशिका बाला बनी छत्तीसगढ़ 10वीं की टॉपर, हासिल किए 99.17% अंक

टॉप-10 में 85 छात्रों ने बनाई जगह, बस्तर और रायपुर संभाग से शानदार प्रदर्शन

खास समाचार :  इशिका बाला बनी छत्तीसगढ़ 10वीं की टॉपर, हासिल किए 99.17% अंक

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस बार 76% छात्र सफल हुए हैं। कांकेर जिले की इशिका बाला ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ते हुए 99.17% अंकों के साथ टॉप किया है। इशिका का सपना है आईएएस बनना। टॉप-10 सूची में कुल 85 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त किया है, जिनमें रायपुर के 14 और बस्तर संभाग के 8 छात्र शामिल हैं।

रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट इस बार न केवल अंकों की बात करता है, बल्कि संघर्ष, संकल्प और सफलता की मिसाल भी पेश करता है। कांकेर की छात्रा इशिका बाला ने जहां एक ओर 99.17% अंक प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया, वहीं दूसरी ओर वह कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं। लेकिन बीमारी उनके हौसले को नहीं तोड़ सकी। इशिका ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया और कहा कि वह प्रतिदिन 4-5 घंटे पढ़ाई करती थीं। उनका सपना है आईएएस अधिकारी बनना। इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में 3.28 लाख छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 76% सफल हुए। पिछले वर्ष के 75.64% की तुलना में यह मामूली सुधार है।

टॉप-10 सूची में 85 छात्र शामिल हैं। बस्तर संभाग ने इस बार जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इशिका के अलावा कांकेर के जीवन समदार को चौथा, और नयन मंडल को आठवां स्थान मिला। दंतेवाड़ा की रमशीला और नारायणपुर के संदेश करंगा ने भी टॉप-10 में अपनी जगह बनाई।

रायपुर से 14 छात्र टॉप-10 में शामिल हुए। आत्मानंद स्कूल, प्रयास आवासीय विद्यालय, शिशु निकेतन और संत दंतेश्वर जैसे स्कूलों ने बढ़िया प्रदर्शन किया। वहीं रायगढ़ की तीन छात्राओं ने भी टॉप-10 में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया। विद्यार्थी अपना परिणाम cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।