ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड: मेहनत की मिसाल बने अखिल, टॉप-10 में 19 होनहार

- 81.87% छात्रों ने पास की परीक्षा, लड़कियों का प्रदर्शन फिर रहा आगे
- रायपुर के 7 स्टूडेंट्स सहित 19 ने टॉप-10 में बनाई जगह
- अखिल सेन ने साबित किया—संघर्ष से बड़ी कोई सफलता नहीं
सुबह की पहली किरण के साथ जब अखिल सेन कांकेर की गलियों में अखबार बांटते थे, तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यही लड़का एक दिन छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का टॉपर बनेगा। 98.20% अंकों के साथ अखिल ने न सिर्फ परीक्षा पास की, बल्कि पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल कर दिखा दिया कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता।
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार 81.87% छात्र-छात्राएं सफल हुए, जिनमें लड़कियों का सफलता प्रतिशत (84.67%) एक बार फिर लड़कों (78.07%) से अधिक रहा। कुल 1,94,906 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।
इस परीक्षा का सबसे प्रेरणादायक चेहरा बना कांकेर का अखिल सेन—एक ऐसा छात्र, जो सुबह-सुबह अखबार बांटकर पढ़ाई करता था। कॉमर्स विषय से पढ़ने वाले अखिल को 500 में से 491 अंक मिले हैं। दसवीं में भी अखिल का रिजल्ट शानदार था—97.17%। अखिल के पिता अखबार एजेंसी चलाते हैं और बेटे की मेहनत पर उन्हें गर्व है।
राज्य की टॉप-10 सूची में इस बार 19 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई है, जिनमें से 7 रायपुर जिले से हैं। परीक्षा 1 मार्च से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और कुल 2.40 लाख से अधिक छात्रों ने इसमें भाग लिया। छात्र अपना परिणाम छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर देख सकते हैं।