खास समाचार : धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में तोड़फोड़: नशे में धुत युवक ने किया हंगामा, पेटीएम मशीन तोड़ी, स्टाफ से मारपीट

सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के बाहर संचालित स्टोर में महिला के पति ने की अभद्रता, पूरी घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के बाहर संचालित धन्वंतरि जन औषधि स्टोर में शनिवार को एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। नशे में धुत युवक ने स्टाफ के साथ मारपीट की और पेटीएम मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज किया।

दुर्ग | सुपेला – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की धन्वंतरि योजना के तहत संचालित जन औषधि स्टोर पर शनिवार को अचानक हंगामा हो गया। घटना लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला के मुख्य द्वार पर स्थित मेडिकल स्टोर की है, जहां एक नशे में धुत युवक ने तोड़फोड़ करते हुए स्टाफ से मारपीट की और डिजिटल पेमेंट मशीन (पेटीएम) को नुकसान पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक महिला दवा लेने स्टोर पर आई थी। किसी बात को लेकर देरी हुई, जिससे नाराज़ होकर उसने अपने पति को फोन कर बुलाया। कुछ ही देर में उसका पति मौके पर पहुंचा और शराब के नशे में धुत होकर स्टाफ से गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने स्टोर की पेटीएम मशीन को तोड़ डाला और अंदर रखे समान को भी नुकसान पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है, जिसके आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने मेडिकल स्टाफ की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मारपीट और सार्वजनिक शांति भंग करने के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। स्थानीय नागरिकों और मरीजों ने अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।