खास समाचार : भिलाई में बड़े जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 8 गिरफ्तार

2.21 लाख कैश और एक्सयूवी गाड़ी जब्त, फड़ चलाने वालों की तलाश जारी

खास समाचार : भिलाई में बड़े जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा, 8 गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़े जुआ अड्डे पर छापेमारी कर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुरानी भिलाई थाना पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त रूप से की। पुलिस ने मौके से 2.21 लाख रुपए नकद, 11 मोबाइल फोन, 5 ताश की गड्डियां और एक एक्सयूवी कार जब्त की है।

सूचना पर हुई त्वरित कार्रवाई
छावनी सीएसपी हरीश पाटिल को सूचना मिली थी कि ग्राम रिंगनी नाला के पास बड़े पैमाने पर जुआ खेला जा रहा है। उन्होंने यह जानकारी एसपी जितेंद्र शुक्ला को दी, जिसके बाद एसीसीयू और पुरानी भिलाई थाना पुलिस की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 4 मार्च की रात को पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारा और 8 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपियों की सूची
पंकज सोनी (32) – निवासी गया नगर, दुर्ग।
बसंत कुमार सोनी (34) – निवासी राम नगर, दुर्ग।
श्रवण ओडवानी (46) – निवासी पचरीपारा, दुर्ग।
शंकर लाल चौधरी (48) – निवासी सुभाष नगर, दुर्ग।
विजय उर्फ विज्जु जैन (48) – निवासी अहिवारा, दुर्ग।
आकाश जांगड़े (20) – निवासी ग्राम उमदा, भिलाई।
मुरली साहू (43) – निवासी ग्राम जेवरा सिरसा, दुर्ग।
नीरज जंघेल (35) – निवासी जयंती नगर, दुर्ग।
जुआ अड्डे के संचालक की तलाश
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस जुआ फड़ का संचालन निर्मल भारती (निवासी पथर्रा) और पंकज रात्रे (निवासी उमदा) कर रहे थे। उन्होंने दावा किया था कि पुलिस से सेटिंग कर रखी है, जिसके लिए वे हर जुआरी से 500 रुपए एंट्री फीस लेते थे। इसके अलावा, वे नाल वसूली और ब्याज पर पैसा देने का काम भी करते थे।

सुरक्षा के लिए तैनात किए थे शूटर
जुआरी किसी भी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए सतर्क थे। निर्मल और पंकज ने सुरक्षा के लिए निखिल भारती, मानस, साहिल, आर्यन, गुलशन और दुर्गेश जैसे युवकों को 500-500 रुपए देकर अलग-अलग जगहों पर तैनात किया था। ये लड़के गाड़ियों में बैठकर चौकसी रखते थे और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही फोन कर संचालकों को सूचित कर देते थे।

पुलिस की कार्रवाई जारी
फिलहाल पुलिस निर्मल भारती और पंकज रात्रे की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले में और भी नाम सामने आ सकते हैं। पुलिस का कहना है कि जिले में जुए और सट्टे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा।