खास समाचार : रहस्यमयी गुमशुदगी: ससुराल से निकला युवक लापता, कार का भी नहीं सुराग
जेवरा-सिरसा से भर्रेगांव लौटते समय हुआ गायब, परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे
राजनांदगांव जिले के भर्रेगांव निवासी 36 वर्षीय लीलाधर कुंभकार बीते 24 अगस्त की रात से लापता हैं। परिजन जहां दर-दर भटक रहे हैं, वहीं पुलिस भी लगातार तलाश कर रही है। लेकिन अब तक युवक और उसकी कार दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है।
राजनांदगांव। जिले के भर्रेगांव निवासी लीलाधर कुंभकार (36) रहस्यमय ढंग से लापता हो गए हैं। वे 24 अगस्त की रात ससुराल जेवरा-सिरसा से अपनी नीली कार (सीजी-08 एडी-2623) में घर लौट रहे थे, लेकिन गंतव्य तक नहीं पहुंचे। परिजनों की बेचैनी बढ़ती जा रही है, वहीं पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आखिरी बार पत्नी से हुई थी बात
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि लीलाधर की मोबाइल लोकेशन आखिरी बार जेवरा-सिरसा में ही पाई गई। रात को उनकी पत्नी से बातचीत भी हुई थी, जिसमें उन्होंने भर्रेगांव पहुंचने की बात कही थी। इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और तब से उनका कोई अता-पता नहीं है।
कार का भी नहीं सुराग
परिजनों के अनुसार, लगातार खोजबीन के बावजूद लीलाधर और उनकी कार का कोई निशान नहीं मिला है। इससे परिवारजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए जेवरा-सिरसा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आमजन से सहयोग की अपील की गई है।
suntimes 