नदी में गुम हुआ जांबाज: मासूम की जान बचाकर शिवनाथ की लहरों में समा गया युवक
12 वर्षीय बच्चे को बचाया, पर खुद नहीं लौटे योगेंद्र; 24 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। मासूम की जान बचाने के प्रयास में 28 वर्षीय युवक योगेंद्र ठाकुर शिवनाथ नदी की तेज धार में बह गए। बच्चा सुरक्षित बच गया, लेकिन योगेंद्र की तलाश अब भी जारी है।
दुर्ग। शिवनाथ नदी के पुलगांव इलाके में मंगलवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। करीब 12 वर्षीय बच्चा अचानक नदी में गिर गया। मौके पर मौजूद युवक योगेंद्र ठाकुर और उनका एक साथी बिना देर किए मासूम की जिंदगी बचाने नदी में कूद पड़े।
बच्चा बचा, पर बह गए योगेंद्र
दोनों युवकों ने बहादुरी का परिचय देते हुए तेज धार से संघर्ष किया और बच्चे को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाने में सफल रहे। लेकिन इस दौरान 28 वर्षीय योगेंद्र ठाकुर खुद नदी की लहरों में समा गए और लापता हो गए।
रेस्क्यू में जुटी टीम
घटना की सूचना मिलते ही पुलगांव पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। पिछले 24 घंटे से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है, मगर तेज बहाव और गहराई के चलते तलाशी अभियान कठिनाई भरा साबित हो रहा है।
एसडीआरएफ का बयान
एसडीआरएफ जवान हबीब खान ने बताया कि शिवनाथ नदी की गहराई और धार के कारण सर्च ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण है। बावजूद इसके टीम लगातार रेस्क्यू कार्य कर रही है।
suntimes 