चार महीने से कर रहा था पीछा और धमकी, युवती की शिकायत पर आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर मैसेज, दोस्तियों के जरिए दबाव और जान से मारने की धमकी तक पहुँचा मामला
- युवती की शिकायत पर बजरंग दल की मौजूदगी में थाना प्रभारी ने तत्काल दर्ज की एफआईआर
- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र की एक युवती को पिछले चार महीनों से परेशान कर रहे युवक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने बजरंग दल के सहयोग से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उसने आरोपी द्वारा पीछा करने, धमकाने और सोशल मीडिया पर मानसिक उत्पीड़न की बात कही। थाना प्रभारी ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
भिलाई (सन टाइम्स)। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में एक युवती को चार महीनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे एक युवक को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवती के अनुसार, आरोपी युवक ने पहले उसे प्रेम प्रस्ताव दिया, जिसे अस्वीकार करने पर वह सोशल मीडिया पर लगातार संदेश भेजकर परेशान करता रहा।
जब युवती ने सोशल मीडिया पर उसे ब्लॉक कर दिया तो आरोपी ने उसकी सहेलियों को निशाना बनाना शुरू किया। स्थिति तब गंभीर हो गई जब कल रात आरोपी ने युवती को सड़क पर रोककर जान से मारने की धमकी दी, उस समय वह अपने परिवार के साथ लौट रही थी।
इस घटना से भयभीत होकर युवती ने अपने भाई और बजरंग दल के सदस्यों को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद युवती और बजरंग दल के सदस्य आज थाना पहुंचे, जहाँ थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज ने महिला अधिकारी के माध्यम से पीड़िता का बयान दर्ज कराया और एफआईआर दर्ज होते ही तत्काल आरोपी को पकड़ने के लिए टीम रवाना की।
पुलिस ने शाम तक युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है और थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।