छत पर युवक की खून से लथपथ लाश: पहले काटी हाथ की नस, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर दी जान — दीवारों पर मिले खून के छींटे

बिलासपुर के उसलापुर में सनसनीखेज घटना; मां ने उठाया था नींद से, कुछ देर बाद छत पर गया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया, सकरी पुलिस जांच में जुटी

छत पर युवक की खून से लथपथ लाश: पहले काटी हाथ की नस, फिर धारदार हथियार से गला रेतकर दी जान — दीवारों पर मिले खून के छींटे

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 36 वर्षीय युवक ने पहले हाथ की नस काटी और फिर धारदार हथियार से खुद का गला रेतकर जान दे दी। लाश घर की छत पर खून से लथपथ हालत में मिली, दीवारों पर खून के छींटे थे। घटना मंगलवार दोपहर की है।

बिलासपुर। बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र स्थित उसलापुर के वसुंधरा नगर में रहने वाले रोहित जलतारे (36) ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, रोहित मूल रूप से जांजगीर-चांपा जिले के करौद गांव का निवासी था। वह कुछ समय से अपने बड़े भाई, भाभी और मां के साथ बिलासपुर में रह रहा था।

मंगलवार को दोपहर वह नीचे कमरे में सो रहा था। करीब 2.30 बजे मां ने उसे उठाया, जिसके बाद वह ऊपरी मंजिल के कमरे में गया और फिर छत पर चला गया। कुछ देर बाद छत का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

परिजन नीचे थे, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। शाम 6 बजे जब मां छत पर गईं, तो दरवाजा नहीं खुला। काफी कोशिश के बाद दरवाजा खोला गया, तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई — रोहित की लाश खून के तालाब में पड़ी थी।

घटना स्थल पर फैला खून, फोरेंसिक टीम ने की जांच

सूत्रों के मुताबिक, रोहित के एक हाथ की नस और गले में धारदार हथियार के गहरे निशान मिले हैं। दीवारों और फर्श पर खून के छींटे थे। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सकरी TI प्रदीप आर्या ने बताया कि फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की गई और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया।

एक महीने पहले छोड़ा था काम, गांव जाने की कर रहा था जिद

पुलिस जांच में सामने आया है कि रोहित नेहरू नगर स्थित एक सिलाई दुकान में मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था। करीब एक महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।
आसपास के लोगों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से चुपचाप रहता था और अक्सर गांव लौटने की बात करता था।

सकरी TI प्रदीप आर्या ने कहा —

“फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं चल सका है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है।”

  • पुलिस की प्राथमिक जांच
  • मृतक मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है
  • आत्महत्या का कारण फिलहाल अज्ञात
  • फोरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल डिटेल के आधार पर जांच जारी