छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल बंद, भीषण गर्मी को देखते स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल बंद, भीषण गर्मी को देखते स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

रायपुर। राज्य में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बदलते मौसम और गर्मी की वजह से बच्चे बीमार भी पड़ रहे। इन सब के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ में कल यानी 22 अप्रैल से सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश में शिक्षको को पृथक रखा गया है।

बता दें कि बदलते मौसम और गर्मी की वजह से बच्चे बीमार भी पड़ रहे। ऐसे में पालकों की चिंता बढ़ गई थी। वहीं आज स्कूलों के बंद करने के फैसले से राहत मिली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने छत्तीसगढ़ में कल से सभी स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है।

इस आदेश में शिक्षको को पृथक रखा गया है जिस पर शालेय शिक्षक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने मांग की है भीषण गर्मी का प्रभाव शिक्षकों पर भी पड़ेगा अतः संघ मांग करता है, कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षकों को भी ग्रीष्म अवकाश प्रदान करते हुए राहत दिया जाए। चुनाव कार्य आदेश का यथावत शिक्षक पालन करेंगे।

देखे आदेश…