‘तू मेरी मैं तेरा…’ का ट्रेलर लॉन्च, क्रिसमस पर आएगी रोमांटिक कॉमेडी

‘तू मेरी मैं तेरा…’ का ट्रेलर लॉन्च, क्रिसमस पर आएगी रोमांटिक कॉमेडी

ट्रेलर इवेंट में कार्तिक की बात पर अनन्या हुईं असहज, हल्के-फुल्के पल ने बटोरी सुर्खियां

मुंबई (ए)। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर में रोमांस के साथ चुटीली कॉमेडी की झलक देखने को मिल रही है। यह फिल्म 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

दमदार स्टारकास्ट से सजी फिल्म

फिल्म में कार्तिक और अनन्या के साथ नीना गुप्ता, जैकी श्रॉफ और टीकू तलसानिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसका निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जबकि फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में दिखी नोक-झोंक

मुंबई में आयोजित ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान एक दिलचस्प वाकया भी सामने आया। बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन ने अनन्या पांडे को “अब ज्यादा मैच्योर” बताया, जिसे अनन्या ने मजाक में ताना समझ लिया। इस हल्के-फुल्के पल ने इवेंट में मौजूद लोगों का ध्यान खींच लिया।

करण जौहर भी रहे मौजूद

ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे के साथ फिल्म के निर्माता करण जौहर भी शामिल हुए। तीनों ने फिल्म को लेकर उत्साह जताया और दर्शकों से इसे सिनेमाघरों में देखने की अपील की।

क्रिसमस पर रोमांटिक मनोरंजन की तैयारी

मेकर्स का दावा है कि फिल्म युवा दर्शकों को खास तौर पर पसंद आएगी। रोमांस, कॉमेडी और स्टार पावर के साथ यह फिल्म क्रिसमस वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर मजबूत मौजूदगी दर्ज कर सकती है।