दुर्ग में कांग्रेस का ‘वोट चोरी’ के खिलाफ हल्ला बोल — अरुण वोरा बोले, लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं
राहुल गांधी के खुलासे पर जिला कांग्रेस का जनजागरण कार्यक्रम, मतदाता सूची का इलेक्ट्रॉनिक डेटा सार्वजनिक करने की मांग

कांग्रेस ने ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर आज दुर्ग में जोरदार विरोध दर्ज कराया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया खुलासों को जनता तक पहुंचाने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने राजीव भवन में जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया। वरिष्ठ नेता अरुण वोरा ने इसे लोकतंत्र पर सीधा हमला बताते हुए चुनाव आयोग से मतदाता सूची का इलेक्ट्रॉनिक डेटा सार्वजनिक करने की मांग की।
दुर्ग। देशभर में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत आज दुर्ग में जिला कांग्रेस कमेटी ने बड़ा जनजागरण कार्यक्रम किया। यह आयोजन राजीव भवन में हुआ, जिसमें नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव प्रसारण और रिकॉर्डेड वीडियो स्क्रीनिंग की गई। इसमें राहुल गांधी ने बताया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा कर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने विशेष रूप से कर्नाटक के महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां लगभग 1,00,250 फर्जी वोट जोड़े गए हैं — यानी हर छह में से एक वोट अवैध है। उन्होंने मतदाता सूची में मकान नंबर 0, 00, 000, ‘-’ और ‘#’ जैसे काल्पनिक पते, डुप्लीकेट नाम, गलत फोटो और अमान्य पंजीकरण का मुद्दा उठाते हुए इसे चुनावी धांधली और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रहार बताया।
मीडिया से बातचीत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री एवं विधायक अरुण वोरा ने कहा —
"राहुल गांधी जी ने जो तथ्य रखे हैं, वे सिर्फ चौंकाने वाले नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा को झकझोर देने वाले हैं। हम साफ तौर पर मांग करते हैं कि चुनाव आयोग मतदाता सूची का इलेक्ट्रॉनिक डेटा सार्वजनिक करे, ताकि स्वतंत्र जांच हो सके। पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव ही लोकतंत्र की असली ताकत हैं, और कांग्रेस इस लड़ाई को अंत तक लड़ेगी।"
इस मौके पर पूर्व महापौर आर.एन. वर्मा, दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष राकेश ठाकुर, भिलाई कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र साहू, शिजु एंथोनी, पूर्व महापौर धीरज बकलीवाल, अल्ताफ अहमद समेत युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल और विभिन्न प्रकोष्ठों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।