दुर्ग में भीषण आग से लकवाग्रस्त बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, घर का सारा सामान जलकर खाक
उतई थाना क्षेत्र की घटना, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में नहीं बच पाए 65 वर्षीय वृद्ध, दमकल पहुंचने तक घर हो चुका था राख
दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। आग इतनी भीषण थी कि घर का पूरा सामान चंद मिनटों में खाक हो गया।
दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग की आग में झुलसकर मौत हो गई। घटना एक मकान में अचानक लगी आग की है, जिसकी चपेट में आकर 65 वर्षीय बीमार बुजुर्ग जान नहीं बचा सके।
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। चिंगारी निकलते ही आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर के बाकी सदस्य किसी तरह बाहर निकल पाए, लेकिन वृद्ध व्यक्ति चलने-फिरने में असमर्थ था और वह अंदर ही फंस गया।
स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक सहायता पहुँचती, तब तक आग ने पूरे मकान को जला डाला। घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों की पुष्टि के लिए विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। यह घटना न सिर्फ एक परिवार के लिए गहरा आघात है, बल्कि बिजली सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चेतावनी देती है।