नेहरू हाउस ऑफ कल्चर में "याद - ए - रफी" कार्यक्रम 31 को, 40 वॉ वर्ष 

नेहरू हाउस ऑफ कल्चर में "याद - ए - रफी" कार्यक्रम 31 को, 40 वॉ वर्ष 

भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ की मशहुर आर्केष्ट्रा ओबेरायज् म्यूजिकल ग्रुप के संचालक इकबाल सिंह ओबेराय द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार हर वर्ष की भाति इस बार भी सोमवार दिनांक 31 जुलाई 2023 को अमर गायक मो. रफी की पुण्य तिथि के अवसर पर से. 1 भिलाई स्थित नेहरू हाउस आफ कल्चर में अंचल के ख्याति प्राप्त कलाकरों द्वारा याद - ए - रफी कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। रात्रि 7.30 बजे से शुरू होने वाले याद - ए - रफी के 40 वें आयोजन में कोरबा से मो. अनीस खान जगदलपुर से वंदना पाल रायपुर से सर्वश्री इकबाल सिंह ओबेराय, शेख आमीन और डॉ. जावेद अली खान, विश्रामपुर से निर्मल सिंह तथा भिलाई से सर्वश्री देवब्रत राय, पी.टी. उल्लास, अंकित तिवारी, वीणा माखिजा, और रूपाली सांखरे अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

मंच संचालन भिलाई के सुप्रसिद्ध उद्घोषक सुप्रीयों सेन व माया बेनर्जी करेंगे । कार्यक्रम का विशेष आकर्षण इसका संगीत पक्ष होगा जिसे कड़ी मेहनत और रिहर्सल से वाद्य कलाकारों सर्वश्री तरूण पहाड़े (सिंथेसाइजर) नवी सिंह (की-बोर्ड) समीर (गिटार) अगस्टिन (बेस गिटार) लिलेश (सेक्सोफोन) रामचन्द्र सर्पे (तबला) मनीष (ढोलक) कमल जानी (आक्टोपैड) और मनोज (आक्टोपैड) ने तैयार किया है । याद - ए - रफी कार्यक्रम के आयोजन हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा सांस्कृतिक और नागरिक सुविधाएँ विभाग, संस्कृति विभाग छ.ग. शासन, रोटरी क्लब दुर्ग, स्पर्श हॉस्पिटल भिलाई, होटल सागर इंटरनेशनल दुर्ग, भिलाई सीमेंटस, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, बंसल ब्रदर्स, सहेली ज्वेलर्स, होटल ब्लिस इंटरनेशनल, बी. के. इंजीनियरिंग और बी.ई. सी. ग्रुप द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

कार्यक्रम में संगीत के बड़े कद्रदान डॉ. विरेन्द्र सूरी जिनका कि हाल में ही निधन हुआ है, उनको भी भिलाई बिरादरी की तरफ से श्रदा सुमन अर्पित किये जायेंगे। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायिका शारदा जिनका कुछ दिनों पहले निधन हुआ है उन्हें भी इस कार्यक्रम के माध्यम से याद किया जायेगा ।